Imran Khan death claim Pakistani autorities denied: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान की जेल में हत्या का दावा किया गया. अफ़ग़ानिस्तान टाइम्स में प्रकाशित अफ़ग़ान मीडिया पोर्टल के दावे के बाद पीटाआई समर्थकों में विरोध और आक्रोश फैल गया है. उधर, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि ख़ान जीवित हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस साल मई में खान की मौत से जुड़ी एक और ऐसी ही अफवाह का हवाला दिया. हालांकि पीटीआई समर्थकों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि खान की बहनों, अलीमा और नोरीन को दूसरी बार खान से मिलने नहीं दिया गया.
🚨 Afghan media claims Imran Khan has been killed in prison… Pakistan denies it!
But his family & PTI supporters still aren't allowed to meet him, sparking midnight protests outside Adiala Jail
If he’s safe… why the blackout? https://t.co/Sn556tPSjE pic.twitter.com/Qb5WQUDm2O---विज्ञापन---— Nabila Jamal (@nabilajamal_) November 26, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…










