---विज्ञापन---

दुनिया

पहले किया कब्जा, फिर जहाज में कर दिया ब्लास्ट, हूतियों ने डूबते शिप का हेलीकॉप्टर से बनाया वीडियो

यमन के हूती विद्रोहियों ने एक मालवाहक जहाज को कब्जे में लेकर उसमें विस्फोट कर दिया। यह घटना लाल सागर में हुई, जहाज चीन से लोहा और उर्वरक लेकर तुर्की जा रहा था। हूतियों ने आरोप लगाया कि यह जहाज इजराइल पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था। विस्फोट के बाद जहाज समुद्र में डूब गया और इस पूरी घटना का वीडियो हेलीकॉप्टर से रिकॉर्ड किया गया,

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 9, 2025 12:36
Houthi
हूतियों ने जहाज को बनाया निशाना (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

यमन के हूतियों ने एक पानी वाले जहाज को निशाना बनाया है। पहले हूती लड़ाके जहाज पर चढ़कर उस पर कब्जा कर लिए और फिर जहाज में धमाके कर दिए। धमाके के बाद जब जहाज समुद्र में डूबने लगा तो हेलीकॉप्टर से उसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया। हूतियों ने इस वीडियो को शेयर किया है।

मालवाहक जहाज पर कब्जा, फिर विस्फोट

हूतियों ने सोमवार को दावा किया था कि उन्होंने गोलीबारी, रॉकेट और विस्फोटकों से लदी रिमोट-नियंत्रित नावों से एक मालवाहक जहाज पर हमला किया था, जो लाल सागर में डूब गया है। हालांकि हूतियों के दावे की पुष्टि नहीं हो सकी थी लेकिन अब हूतियों ने अपने दावे को सही साबित करने के लिए जहाज को डूबाने का वीडियो भी शेयर कर दिया है।

---विज्ञापन---

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हूती लड़ाके जहाज पर मौजूद हैं। हेलीकॉप्टर से वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके बाद जब सारे लड़ाके जहाज को छोड़ चुके थे तो इसमें विस्फोट कर दिया गया। विस्फोट के बाद यह जहाज पानी में डूब गया। इसका पूरा वीडियो हेलीकॉप्टर से रिकॉर्ड किया गया है।

चालक दल के सदस्यों को बचाया गया

हूतियों ने रविवार के हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उन्होंने चालक दल के सदस्यों को जहाज से उतरने की अनुमति दी थी। सभी चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है। जहाज चीन से लोहा और उर्वरक लेकर तुर्की जा रहा था। हालांकि हूतियों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यह जहाज इजराइल पर लगाई गई पाबंदी का उल्लंघन कर रहा था।

---विज्ञापन---


बता दें कि हूतियों ने लाल सागर, अदन की खाड़ी और उन्हें जोड़ने वाले बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य से गुजरने वाले जहाजों पर 100 से अधिक हमले किए हैं। दरअसल, 2023 में जब गाजा में युद्ध छिड़ा तो फिलिस्तीनियों के समर्थन में हूती खड़े हो गए। हालांकि अब कोई हमला नहीं हो रहा है, लेकिन हूतियों ने इजराइल की मदद करने का आरोप लगाकर जहाज को ही डुबो दिया है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं असली बाबा वेंगा? जिनकी डराने वाली भविष्यवाणियां, कौन-कौन सी हुईं सच

मंगलवार को भी हुती विद्रोहियों ने लाल सागर में लाइबेरियाई झंडे वाले एक मालवाहक जहाज पर हमला कर दिया। हमले में तीन नाविकों की जान चली गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए। यूरोपीय संघ के नौसैनिक बल ने यह जानकारी दी।

First published on: Jul 09, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें