भयानक विमान हादसे का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। होंडुरास के तट पर एक प्लेन क्रैश हुआ जिसमें 12 लोगों की जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। इसमें फेमस गैरीफुना संगीतकार समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। वहीं कुछ लोगों को रेस्क्यू के दौरान मलबे से निकाला गया। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए हैं जिन्हें देखने से ही पता चलता है कि वो कितना दर्दनाक था। समुद्र के बीच में प्लेन क्रैश हुआ जो शहर ला सेइबा के रास्ते में था।
कैसे हुआ विमान हादसा
सोमवार रात होंडुरास के कैरिबियन तट पर हुए प्लेन क्रैश में 12 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, होंडुरास के रोआतान द्वीप से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही विमान हादसा हो गया। ये भी कहा जा रहा है कि ये विमान हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान में 14 यात्री और 3 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिसमें मशहूर संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुवाजो भी थे जिनकी मौत हो गई। विमान का मलबा द्वीप के तट पर कुछ किलोमीटर मिला।
🇭🇳 𝗛𝗼𝗻𝗱𝘂𝗿𝗮𝘀 𝗽𝗹𝗮𝗻𝗲 𝗰𝗿𝗮𝘀𝗵
A Lanhsa Airlines plane crash off Honduras’ Bay Islands claimed the lives of at least 12 people. The aircraft, which was departing from Roatan in the Bay Islands en route to La Ceiba, Atlantida, lost engine power during takeoff and… pic.twitter.com/bLkMpbP0fy
---विज्ञापन---— The Global Beacon (@globalbeaconn) March 18, 2025
यह भी पढ़ें: ‘औरंगजेब ही भाजपा का नया शिवाजी’, नागपुर हिंसा के लिए देवेंद्र फडणवीस पर निशाना
क्यों रेस्क्यू ऑपरेशन में आई दिक्कत
विमान हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार वालों का बुरा हाल है। इस भयानक हादसे के वीडियो सामने आ गए हैं जिन्हें देखने से लग रहा है कि रेस्क्यू टीम के लिए ये कितना मुश्किल था। इसके पीछे की वजह थी विमान हादसे का उस जगह पर दुर्घटनाग्रस्त होना जो चट्टानों के बीच में हुआ। रास्ता इतना संकरा था कि रेस्क्यू टीम का वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। जीरो विजिबिलिटी के बीत गोताखोरों ने भरसक प्रयास किया और मलबे से लोगों को निकाला।
Plane Crashes into Sea Off Honduras Killing at Least Six – Eight Stuck Inside (Reports)
The aircraft had attempted to depart from Roatan Island but plunged into rocky waters shortly after take off. The flight manifest reportedly included a US national, a French national and two… pic.twitter.com/hCsB3yPlCS
— RT_India (@RT_India_news) March 18, 2025
कौन थे संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो
ये भी जान लेते हैं कि इस हादसे में जिस संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो की मौत हुई है वो अमेरिकी नागरिक थे। संगीतकार की मौत से उनके चाहने वालों में मातम है। वहीं उनके घरवाले भी सदमे में हैं। हादसे में संगीतकार की मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में एक ही दिन में दो एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप