---विज्ञापन---

दुनिया

12 जिंदगियां लीलने वाले प्लेन क्रैश की इनसाइड स्टोरी, हादसे का वीडियो आया सामने

होंडुरास के तट पर भयानक प्लेन क्रैश हुआ। इस हादसे में मशहूर संगीतकार समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आखिर कैसे हुआ ये प्लेन क्रैश और रेस्क्यू टीम को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 19, 2025 09:36
Plane Crash Video
Plane Crash Video

भयानक विमान हादसे का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। होंडुरास के तट पर एक प्लेन क्रैश हुआ जिसमें 12 लोगों की जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। इसमें  फेमस गैरीफुना संगीतकार समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। वहीं कुछ लोगों को रेस्क्यू के दौरान मलबे से निकाला गया। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए हैं जिन्हें देखने से ही पता चलता है कि वो कितना दर्दनाक था। समुद्र के बीच में प्लेन क्रैश हुआ जो शहर ला सेइबा के रास्ते में था।

कैसे हुआ विमान हादसा

सोमवार रात होंडुरास के कैरिबियन तट पर हुए प्लेन क्रैश में 12 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, होंडुरास के रोआतान द्वीप से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही विमान हादसा हो गया। ये भी कहा जा रहा है कि ये विमान हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान में 14 यात्री और 3 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिसमें मशहूर संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुवाजो भी थे जिनकी मौत हो गई। विमान का मलबा द्वीप के तट पर कुछ किलोमीटर मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘औरंगजेब ही भाजपा का नया शिवाजी’, नागपुर हिंसा के लिए देवेंद्र फडणवीस पर निशाना

क्यों रेस्क्यू ऑपरेशन में आई दिक्कत

विमान हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार वालों का बुरा हाल है। इस भयानक हादसे के वीडियो सामने आ गए हैं जिन्हें देखने से लग रहा है कि रेस्क्यू टीम के लिए ये कितना मुश्किल था। इसके पीछे की वजह थी विमान हादसे का उस जगह पर दुर्घटनाग्रस्त होना जो चट्टानों के बीच में हुआ। रास्ता इतना संकरा था कि रेस्क्यू टीम का वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। जीरो विजिबिलिटी के बीत गोताखोरों ने भरसक प्रयास किया और मलबे से लोगों को निकाला।

कौन थे संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो

ये भी जान लेते हैं कि इस हादसे में जिस संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो की मौत हुई है वो अमेरिकी नागरिक थे। संगीतकार की मौत से उनके चाहने वालों में मातम है। वहीं उनके घरवाले भी सदमे में हैं। हादसे में संगीतकार की मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में एक ही दिन में दो एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

 

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 19, 2025 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें