---विज्ञापन---

दुनिया

हमास की कैद में गले मिल रोते दिखे दो भाई, लोगों से की ये अपील; क्या बोले इजरायल PM?

Hamas Israel hostage Dispute : हमास ने इजरायली बंधकों का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दो भाई भावुक होकर अपने देशवासियों से अपील कर रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से क्या जवाब आया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 2, 2025 10:53

Hamas Israel hostage Dispute : हमास ने दो इजरायली भाइयों का वीडियो जारी किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के गले मिलकर रोते दिखाई दे रहे हैं। तीन मिनट के वीडियो में इजरायली-अर्जेंटीनी भाई, यायर हॉर्न और एतान हॉर्न दिखाई दे रहे हैं। वीडियो उस वक्त का है, जब दोनों में से एक को 15 फरवरी को रिहा कर दिया गया था। रिहा होने से पहले दोनों एक-दूसरे के गले मिलकर भावुक होकर अपने देशवासियों से अपील करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद लोग भी भावुक हो रहे हैं लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री का कुछ और ही कहना है।

वीडियो में एतान अपने परिवार और दोस्तों से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने और बंधकों को वापस लाने के लिए “कुछ भी करने” की विनती कर रहा है। इतना ही नहीं, वह कह रहा है कि कब तक हम लोग मरते रहेंगे। मेरा भाई भी आज रिहा हो रहा है लेकिन मैं और मेरे जैसे कई लोग अभी भी यहीं कैद में रहने वाले हैं। मेरी मां, मेरे पिता और सभी से कहो कि वे प्रदर्शन जारी रखें और इस सरकार द्वारा समझौते के दूसरे चरण पर हस्ताक्षर करने और हमें घर वापस भेजने तक इंतजार न करें।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्या बोले इजरायल के PM?

वीडियो को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की भी प्रतिक्रिया आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “आतंकवादी संगठन हमास ने एक और क्रूर दुष्प्रचार वीडियो प्रसारित किया है, जिसमें हमारे बंधकों को मनोवैज्ञानिक युद्ध में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हमास के दुष्प्रचार से इजरायल विचलित नहीं होगा। हम अपने सभी बंधकों की वापसी के लिए और युद्ध के सभी उद्देश्यों की पूर्ति होने तक लगातार काम करते रहेंगे।”

हमास से लौटे शख्स ने क्या कहा?

वहीं, इजरायल लौटे यायर का कहना है कि अगर सरकार के पास दिल है, जमीर है तो उसे समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए। दूसरे और तीसरे चरण के समझौते पर जल्द हस्ताक्षर करें। बहुत हो गया युद्ध, बहुत हुई मौतें, दूसरों की जिंदगी बर्बाद करना। बहुत हो गया… बहुत हो गया… बहुत हो गया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में जहां बर्फ के नीचे दबे 55 मजदूर, वहां ऐसे बच निकलने 2 हजार ग्रामीण

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध कब तक खत्म होगा और दोनों कब समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कम से कम 59 इजरायली बंधक गाजा में हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने की संभावना है। इजरायल का कहना है कि समझौते के लागू होने के दिन विस्तार से आधे इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा।

First published on: Mar 02, 2025 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें