---विज्ञापन---

Germany Church Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 लोगों की हुई मौत, कई घायल

Germany Church Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 7 लोगों की हत्या कर दी। अपराधियों की फायरिंग में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। मामला गुरुवार शाम का है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधी शाम को जेहोवाज़ विटनेस चर्च के अंदर पहुंचे और फायरिंग शुरू […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 10, 2023 10:53
Share :
hamburg church shooting, germany church shooting, hamburg shooting, Jehovahs Witness church shooting

Germany Church Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 7 लोगों की हत्या कर दी। अपराधियों की फायरिंग में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। मामला गुरुवार शाम का है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधी शाम को जेहोवाज़ विटनेस चर्च के अंदर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, घायलों की गंभीरता के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रात करीब 9 बजे गोली चलने की सूचना मिली थी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – US On Khalistan Activity: ‘हर तरह का आतंकवाद निंदनीय…’, खालिस्तान पर अमेरिका का बड़ा बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऑटो मरम्मत की दुकान के बगल में तीन मंजिला जेहोवाज विटनेस चर्च है। फायरिंग की सूचना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर लाशें और घायल लोग पड़े थे। फिलहाल, फायरिंग करने वाले के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि अपराधी या तो भाग निकला है या फिर मृतकों में से ही एक है।

और पढ़िए – Chinese President XI Jinping: तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, 4 दशक से चली आ रही परंपरा को तोड़ा

प्रत्यक्षदर्शी छात्रा ने दी ये जानकारी

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि घटनास्थल के पास में रहने वाली छात्रा लौरा बाउच ने कहा, “अपराधियों ने करीब हर 20 सेकंड से एक मिनट के अंतराल पर फायरिंग की है। छात्रा ने कहा कि उसने अपनी खिड़की से बाहर देखा तो एक शख्स चर्च के ग्राउंड फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जाता दिखा।

Armed police officers near the scene of a shooting in Hamburg, Germany on Thursday March 9, 2023 after one or more people opened fire in a church. The Hamburg city government says the shooting took place in the Gross Borstel district on Thursday evening. (Jonas Walzberg/dpa via AP)

वहीं, चर्च के पास रहने वाले ग्रेगर मिसबैक ने बताया कि फायरिंग के आवाज के बाद वे सतर्क हो गए और खिड़की के जरिए चर्च में घुसने वाले का वीडियो क्लिप बनाया। मिसबैक ने जर्मन टेलीविजन समाचार एजेंसी नॉनस्टॉपन्यूज को बताया कि उसने कम से कम गोली चलने की 25 आवाजें सुनी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने के करीब पांच मिनट बाद एक आखिरी गोली चली।

हैम्बर्ग के मेयर पीटर चेंचशेर ने ट्वीट किया और कहा कि ये खबर चौंकाने वाली है। उन्होंने पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 10, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें