---विज्ञापन---

इजरायल की चेतावनी के बाद घर छोड़कर गाजा के लोग भागने के लिए हुए मजबूर, सामने आया VIDEO

Israel Palestine Conflict : इजराइल के द्वारा गाजा में छिपे हमास के आतंकियों को खत्म करने की चेतावनी और हमलों के बीच गाजा से लोग भाग रहे हैं। लोगों के वाहनों पर सामान लादकर भागने का वीडियो सामने आया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 21:39
Share :
Gaza, Gaza civilian, Israels warning, Video viral, Israel Palestine Conflict
इजराइल की चेतावनी के बाद गाजा छोड़कर भाग रहे लोग।

Israel Palestine Conflict : इजराइल के द्वारा गाजा में छिपे हमास के आतंकियों को खत्म करने की चेतावनी और हमलों के बीच गाजा से लोग भाग रहे हैं। लोगों के वाहनों पर सामान लादकर भागने का वीडियो सामने आया है। इजराइल- फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जारी इजरायल ने गुरुवार को गाजा के लोगों को 24 घंटे के अंदर वहां से दूसरे जगह जाने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद से लोग गाजा को छोड़कर दूसरी जगहों पर भाग रहे हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर पर्चे भी गिराए हैं।

पर्चे में लिखा है, ’24 घंटे में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी वहां से दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो जाएं। वहां रहने वाले लोग उनके दुश्मन नहीं हैं, वो केवल हमास को खात्म करना चाहते हैं।’ इजरायल की इस चेतावनी के बाद गाजा के लोग मजबूरन अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं। इसका एक वीडियों भी सामने आया है। इजराइल की चेतावनी के विपरीत हमास ने लोगों से कहा है कि वह गाजा छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

रिपोर्टर ने शेयर किया वीडियो

एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर गाजा के नागरिकों को कई कारों में अपना सामान ले जाते वीडियो शेयर किया है। लोग कार के रूफ पर कपड़े और मैट्रेसेस बांधकर ले जा रहे हैं। इस वीडियो को X पर फिलिस्तीनी मामलों के एक रिपोर्टर ने शेयर किया है। वीडियो उत्तरी गाजा का है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : फेमस एक्टर ने जॉइन की इजराइल आर्मी, बोले- जीत तक जारी रहेगी जंग

इजरायल की 3 लाख रिजर्व फोर्स तैयार

फिलिस्तीनी समूह हमास के विनाशकारी हमले के जवाब में इजरायल ने 3 लाख रिजर्व फोर्स और टैंकों को गाजा पर हमले के लिए तैयार किया है। इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास के खात्मे की बात कही है। इजरायल जल्द ही जमीनी हमले शुरू कर सकता है।

UN ने इजरायल से की आदेश वापस लेने की अपील

UN के प्रवक्ता ने इजराइल से अपना कदम वापस लेने की अपील की है। कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। यह गाजा की आधी आबादी है। इन्हें इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश देना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करना है। इससे मानवीय संकट पैदा हो सकता है। इसके साथ ही UN ने इजरायल से आदेश वापस लेने की का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें : इजरायल ने गाजा में जारी की चेतावनी, 24 घंटे के भीतर 11 लाख लोगों को खाली करना होगा इलाका

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें