---विज्ञापन---

फेमस एक्टर ने जॉइन की इजराइल आर्मी, बोले- जीत तक जारी रहेगी जंग

Israel Hamas Conflict: वीडियो में अमेदी कहते है कि मैं हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइली सेना में शामिल हुआ हूं। आज आप मुझे इन कपड़ों में अगल रूप में देख सकते हैं। ये कोई फौदा सीरियल का सीन नहीं है बल्कि असल जिंदगी का है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 20:47
Share :
फेमस एक्टर ने जॉइन की इजराइल आर्मी, बोले- जीत तक जारी रहेगी जंग

Fauda actor Idan Amedi joins Israeli Force: हमास और इजराइल के युद्ध को आज सातवा दिन है। इस हमले में दोनों ओर से अबतक करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइली निर्माता-अभिनेता लियोर रेज भाग लिया था। अब इजराइल के हिट सीरियल फौदा के अभिनेता हमास के खिलाफ लड़ने के लिए इजरायली सेना में शामिल हो गए हैं। अभिनेता इदान अमेदी फौदा सीरियल में सागी तजूर के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

फेमस एक्टर ने जॉइन की इजराइल आर्मी

एक्स पर फौदा अकाउंट से एक पोस्ट में इदान अमेदी सैनिक की वर्दी पहने और हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह हमारी सेना को बुलाया गया था क्योंकि इजराइल के दक्षिण में हमास ने हमला कर दिया था। मैं आपको बस इतना बताना चाहता था कि भयानक और वीभत्स हमलों के साथ जहां हमारे दोस्तों और प्रियजनों की हत्या कर दी गई। अब हम यहां पर अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए हैं।

---विज्ञापन---

ये कोई फौदा सीरियल का सीन नहीं

वीडियो में अमेदी कहते है कि मैं हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइली सेना में शामिल हुआ हूं। आज आप मुझे इन कपड़ों में अगल रूप में देख सकते हैं। ये कोई फौदा सीरियल का सीन नहीं है बल्कि असल जिंदगी का है। उन्होंने कहा कि मुझे शनिवार को इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ युद्ध में शामिल होने बुलाया। इसी बीच में आपसे कहना चाहता हूं कि हमास के हमले में हमारे दोस्तों और प्रियजनों को मारा गया। हमारे सिद्धांत हाई हैं औ हमें पता है हम यहां पर क्यों हैं। हम यहां पर अपने बच्चों, परिवार और घरों के लिए हैं।

बोले- जीत तक जारी रहेगी जंग

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि हम तब तक सरेंडर नहीं करेंगे जबतक जीत नहीं जाते। मैं सभी देश के नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमें खाने के पैकेट्स भेजे, लाखों खाने के पैकेट्स हमारे लिए लोग रोज भेज रहे हैं। साथ ही साथ आपकी सुंदर चिट्ठियां जो आपने हमारे लिए लिखीं और बच्चों की ड्राइंग, उसके लिए सबका शुक्रिया! ये हमें ताकत देता है। आशा करता हूं कि आपसे जल्द मुलाकात होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.