G7 Summit in Japan: जापान के हिरोशिमा में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रवाना हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दोनों नेताओं की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात है।
युद्ध के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की ओर से आए न्योते के बाद जा रहे प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ जुड़ने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। इसी दौरान पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की व्यक्तिगत मुलाकात होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान यूक्रेन भारत से सहयोग भी मांग सकता है।
समरकंद में पीएम मोदी और पुतिन की हुई थी मुलाकात
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल पीएम मोदी ने समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। रूस और युक्रेन में चल रहे संघर्ष का समाधान खोजने पर जोर देते हुए पीएम ने पुतिन से कहा था कि ‘यह युद्ध का युग नहीं है’। अब जेलेंस्की से मुलाकात के पीछे भी कई उद्देश्य सामने आ रहे हैं। हालांकि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद ही स्थिति साफ होगी।
जी7 में ये देश हैं सदस्य, भारत को अलग से न्योता
G7 शिखर सम्मेलन फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा के G7 सदस्य राज्यों के नेताओं के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है, जहां साल में एक बैठक होती है।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल हिरोशिमा में जी7 बैठक में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को हिरोशिमा पहुंचेंगे और 20-21 मई को सम्मेलन में भाग लेंगे। बताया गया है कि वह जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान जा रहे हैं।