Beijing News: चीन के एक केमिकल प्लांट में सोमवार को विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक लापता है और एक अन्य घायल हुआ है। यह धमाका चीन के पूर्वी इलाके में हुआ है। विस्फोट के बाद प्लांट में भीषण आग लग गई थी। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। इस दौरान आसमान धुएं से भर गया था।
देखिए कितना भीषण था धमाका…
💥 Explosion at Sinochem chemical plant in Shandong region, East China, kills at least 5.
---विज्ञापन---The factory produced hydrogen peroxide solution, investigation underway as rescue crews rush to scene. pic.twitter.com/cRNGWkuYoG
— Pistis Sophia (@_PistisSophia) May 1, 2023
---विज्ञापन---
लापता शख्स का कुछ पता नहीं चला
जानकारी के मुताबकि, पूर्वी चीन में कई केमिकल प्लांट है। इनमें से एक सिनोकेम केमिकल प्लांट में सोमवार सुबह तेज धमाका हुआ। प्लांट में काम कर रहे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति लापता है। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लियाओचेंग हाई-टेक जोन प्रबंधन समिति ने एक बयान जारी किया। बताया कि यह फैक्ट्री शेडोंग प्रांत के लियाओचेंग शहर में है। यह विस्फोट हाइड्रोजन पेरोक्साइड उत्पादन क्षेत्र में हुआ, जो लुक्सी केमिकल में आता है।
विस्फोट के कारणों की जांच जारी
विस्फोट के बाद आग भड़क उठी थी। आग को आग बुझा दी गई है। समिति ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Temple Accident: चेन्नई में मंदिर उत्सव के दौरान टैंक में डूबकर पांच लड़कों की मौत; शव बरामद, जांच जारी