---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से 5 पर्वतारोही एयरलिफ्ट, लापता हिमाचल की बलजीत कौर मिलीं जीवित, बनाया रिकॉर्ड

Kathmandu (Nepal): नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुए 5 पर्वतारोहियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इन पर्वतारोहियों में भारत की बलजीत कौर भी शामिल हैं। वे अन्नपूर्णा के कैंप चार के ऊपर लापता हो गई थीं। उन्होंने 7363 मीटर की ऊंचाई से सिग्नल भेजे थे। इसके बाद उनके रेस्क्यू के लिए तीन हेलिकॉप्टर […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Sep 10, 2025 16:38
Indian Climber Baljeet Kaur
Indian Climber Baljeet Kaur

Kathmandu (Nepal): नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुए 5 पर्वतारोहियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इन पर्वतारोहियों में भारत की बलजीत कौर भी शामिल हैं। वे अन्नपूर्णा के कैंप चार के ऊपर लापता हो गई थीं। उन्होंने 7363 मीटर की ऊंचाई से सिग्नल भेजे थे। इसके बाद उनके रेस्क्यू के लिए तीन हेलिकॉप्टर भेजे गए थे। बलजीत कौर को सुरक्षित अन्नपूर्णा केस कैंप में पहुंचाया गया है।

पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पासंग शेरपा ने बताया कि बलजीत कौर को ठंड लग गई है। उन्हें सीआईडब्ल्यूईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: China Hospital Fire: चीन की राजधानी बिजिंग के अस्पताल में लगी भीषण आग, 21 की मौत, लोग खिड़कियों से कूदे

हिमाचल की रहने वाली हैं कौर

बलजीत कौर हिमाचल के जिला सोलन के ममलीग के एक सामान्य परिवार से हैं। पिता 2003 में एचआरटीसी ड्राइवर के पद से रिटायर हैं। मां गृहणीं हैं। शुरुआती रिपोर्ट में उनकी मौत की खबर आ रही थी। हालांकि बाद में अफसरों ने स्पष्ट किया कि उनकी मौत नहीं हुई, बल्कि लापता हैं।

Indian female climber Baljeet Kaur

Indian Climber Baljeet Kaur

बिना ऑक्सीजन सप्लीमेंट बनाया रिकॉर्ड

बलजीत कौर ने सोमवार की शाम 5:15 बजे दो शेरपा के साथ अन्नपूर्णा चोटी को फतेह किया है। उन्होंने यह सफलता बिना किसी सप्लीमेंट ऑक्सीजन के पाई है। इसके बाद ही वह लापता हो गई थीं। इस चोटी की ऊंचाई 8 हजार फीट है।

और पढ़िए – पूर्व PM इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह का भतीजा New Zealand में गिरफ्तार, ड्रग रैकेट में था शामिल

आयरिश पर्वतारोही की मौत, अनुराग मालू अभी लापता

अन्य पर्वतारोहियों में पाकिस्तान से शहरोज काशिफ, नैला कियानी और भारत से अर्जुन वाजपेयी का भी रेस्क्यू किया गया है। एक आयरिश पर्वतारोही नोएल हैना की मौत हुई है। कैंप चार से हैना के शव को काठमांडू लाया गया है। उत्तरी आयरलैंड के 10 बार के एवरेस्ट पर्वतारोही ने कल रात चोटी से लौटने के बाद कैंप IV में अंतिम सांस ली। वहीं, पांच शेरपाओं की एक टीम लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की तलाश भी कर रही है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Apr 18, 2023 08:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.