---विज्ञापन---

पाकिस्तान में EC ऑफिस के बाहर फायरिंग, इमरान खान के अयोग्य करार होने के बाद बढ़ा तनाव

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है। कुछ ही देर पहले पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर देश के चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया था, जिसके बाद वहां तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य करार दे […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 22, 2022 11:56
Share :

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है। कुछ ही देर पहले पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर देश के चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया था, जिसके बाद वहां तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य करार दे दिया है। तोशाखाना में जमा कराए गए गिफ्ट्स से जुड़ा ये मामला है।

अभी पढ़ें पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को अयोग्य घोषित किया, 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

---विज्ञापन---

इमरान खान पर फैसले को देखते हुए पहले ही चुनाव आयोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। हालांकि, वहां काफी तादाद में इमरान सर्मथक जमा थे। अब जहां पूर्व पीएम पर चुनाव आयोग की कार्रवाई ने माहौल गर्म कर दिया।

फैसले के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ईसीपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब रेंजर्स, एफसी और भारी पुलिस दल को तैनात किया गया था। सैनिक आंसू गैस के गोले साथ लिए हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के चुनाव आयोग में अप्रासंगिक लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान

हाईकोर्ट जाएगी इमरान की पार्टी
इमरान खान को तोशाखाना संदर्भ मामले में गलत बयान देने के लिए अनुच्छेद 63 (i) (iii) के तहत पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ ने इस्लामाबाद में ईसीपी सचिवालय में फैसले की घोषणा की। इमरान की सदस्यता रद्द कर दी गई है। इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी पीटीआई चुनाव आयोग के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगी।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 21, 2022 04:05 PM
संबंधित खबरें