---विज्ञापन---

दुनिया

मंगेतर पर शक के बाद शख्स ने कराई जासूसी, जो सामने आया उसे जान हैरान रह गया शख्स

Fiancee Got Spied On After infidelity: एक शख्स को अपनी मंगेतर पर बेवफाई का शक था। इसके बाद उसने मामले की सच्चाई जानने के लिए मंगेतर की जासूसी कराने की सोची। हालांकि उसे इस बात का रिग्रेट था कि उसने अपनी मंगेतर पर शक किया और उसकी जासूसी कराई। लेकिन जासूसी के बाद जो कुछ […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Sep 18, 2023 14:06
Man got spied on after suspecting fiancee

Fiancee Got Spied On After infidelity: एक शख्स को अपनी मंगेतर पर बेवफाई का शक था। इसके बाद उसने मामले की सच्चाई जानने के लिए मंगेतर की जासूसी कराने की सोची। हालांकि उसे इस बात का रिग्रेट था कि उसने अपनी मंगेतर पर शक किया और उसकी जासूसी कराई। लेकिन जासूसी के बाद जो कुछ सामने आया, उसे जानकर शख्स हैरान रह गया।

जानकारी के मुताबिक, शख्स ने रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए यूजर्स से सलाह मांगी कि उसे अपनी मंगेतर का सामना कैसे करना चाहिए? शख्स ने कहा कि वो अब अपनी मंगेतर के साथ नहीं रहना चाहता। उसने बताया कि हमारा रिश्ता पांच साल पुराना है। मेरी मंगेतर हर साल अपनी करीबी दोस्तों के साथ टूर पर जाती थी। मुझे इसे लेकर शक हुआ और मैंने जासूसी करा दी। अब जो कुछ हुआ है, उससे मुझे शर्म आ रही है।

---विज्ञापन---

शख्स ने मंगेतर की हालिया यात्रा का किया जिक्र

शख्स ने अपनी मंगेतर की हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि उस पर नजर रखन के लिए जासूस को काम पर रखा। कुछ दिन पहले ही जासूस ने मुझे पूरी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में मेरी मंगेतर के बेवफा होने का सबूत मिला, जिससे मेरा दिल टूट गया।

युवक ने कहा कि अब, मैं भावनाओं के तूफान में फंस गया हूं। एक तरफ, मुझे जासूसी करने का अफसोस है, तो दूसरी तरफ मंगेतर की ओर से विश्वासघात का भी दुख है। मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन अब मैं उसके साथ अपना भविष्य नहीं देख सकता। उसने पूछा कि मैं इस स्थिति से कैसे निपटूं? क्या मैं अपनी जासूस की रिपोर्ट को कबूल कर लूं? या बिना कारण बताये बात खत्म कर दूं? किसी भी सलाह का स्वागत है।

---विज्ञापन---

सवाल पूछे जाने के बाद अधिकतर लोगों ने जासूस की रिपोर्ट को कबूल करने के लिए कहा था। बाद में शख्स ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का अपडेट देते हुए बताया कि उसने चीजों को परिपक्वता से संभालने की कोशिश की और मंगेतर को सफाई देने का मौका भी दिया। उसने मंगेतर से पूछा कि क्या तुम अपने टूर से संबंधित कुछ भी शेयर करना चाहती हो। इसके बाद मेरे पास जो सबूत थे, मैंने उसे दे दिया और अफेयर के बारे में बात की। इससे मेरी मंगेतर हैरान रह गई, उसने तुरंत पूछा कि मुझे कैसे पता? मैंने उसे सच बताया कि मैंने एक जासूस को काम पर रखा है। मैं किसी पर झूठा आरोप नहीं लगाना चाहता था।

First published on: Sep 18, 2023 02:06 PM

संबंधित खबरें