Elon Musk : एक समय में ट्विटर के नाम से मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। कंपनी के प्रमुख एलन मस्क ने ऐलान किया है कि यूजर्स को अब प्लेटफॉर्म पर लाइक्स, कॉमेंट्स और पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे। मस्क ने यह कदम उठाए जाने के पीछे की वजह भी बताई है। हालांकि, यूजर्स इससे खुश नहीं हैं।
Elon Musk says Twitter is going to start charging new users a fee before they can post, like, bookmark, or reply to tweets
---विज्ञापन---Accounts will still be able to follow or browse for free pic.twitter.com/dcB6Bpd1K0
— Culture Crave 🍿 (@CultureCrave) April 15, 2024
---विज्ञापन---
रिपोर्ट्स के अनुसार अब नए एक्स यूजर्स को पोस्ट करने के लिए, किसी पोस्ट को लाइक करने के लिए, रिप्लाई यानी कॉमेंट करने के लिए फीस चुकानी होगी। इसके लिए सालाना पेमेंट का प्लान लाने की तैयारी है। रंपनी ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में इसका ट्रायल किया था जिसे काफी हद तक सफल बताया गया है।
एलन मस्क ने क्या कहा?
ऐसा कदम उठाने के पीछे की वजह को लेकर एलन मस्क ने खुद जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि फीस लगाने से बॉट्स की दिक्कत का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। इसके अलावा फर्जी अकाउंट्स की चुनौती भी हल होगी। मस्क ने इस कदम को यूजर्स के लिए फायदेमंद बताया है लेकिन एक्स यूजर्स के बीच इसे लेकर खासी नाराजगी फैली हुई है।
ये भी पढ़ें: किस तरह दोस्त से दुश्मन बन गए ईरान और इजराइल?
ये भी पढ़ें: तीसरा विश्व युद्ध छिड़ा तो कौन से देश हैं सबसे सुरक्षित?
ये भी पढ़ें: एलियंस ने रोका था अमेरिका-रूस के बीच परमाणु युद्ध!