Elon Musk Daughter Vivian Jenna Wilson: 234.1 बिलियन डालर (19 लाख 20 हजार 723 करोड़) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अब परिवार में ही घिर गए हैं। हाल ही में जेंडर चेंज करके जेवियर एलेक्जेंडर मस्क से विवियन जेना विल्सन बनने वाली बेटी ने अपने पिता पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, इसके जवाब में पिता ने एलन मस्क ने कहा है- ' वह सोचती है कि हर अमीर आदमी दुष्ट होता है।'
पिता बोले, स्कूल ने बना दिया कम्यूनिस्ट
एलन मस्क का कहना है कि बेटा से बेटी बनी जेवियर एलेक्जेंडर मस्क को बिगाड़ने में उसके स्कूल का बड़ा हाथ है। उनका कहना है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान बेटे का ब्रेनवॉश किया गया, जिसका असर यह रहा कि वह कम्यूनिस्ट बन गई। यहां पर बता दें कि एलन मस्क के बेटे ने अमेरिका में कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में क्रॉसरोड्स स्कूल फॉर आर्ट्स एंड साइंसेज में पढ़ाई की है, जो ट्रांसजेंडर कर बेटी बन चुका है। स्कूल प्रति छात्र प्रतिवर्ष 50,000 डॉलर तक ट्यूशन फीस वसूलता है। स्कूल ने ही उसे इस कदर कम्यूनिस्ट बना दिया है कि वह अब यह सोचती है कि हर अमीर आदमी दुष्ट होता है।पिता से तोड़ा रिश्ता, त्यागा सरनेम
एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी का कहना है कि वह अपने पिता से किसी तरह का कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहती है। मां विवियन से तलाक ले चुके एलन मस्क को लेकर बेटी का कहना है कि वह अपने पिता से नफरत करती हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क का अपनी पत्नी जस्टिन विल्सन से तलाक हो चुका है, जिसकी बेटी है-विवियन जेना विल्सन हैं। पहले यह बेटा था, जिसने अपना जेंडर चेंज करवाया है। एक जुड़वां भाई ग्रिफिन भी है। विवियन का जन्म 2004 में हुआ और 2008 में एलन मस्क ने अपनी पत्नी जस्टिन विल्सन से तलाक ले लिया था।नहीं मना पाए विवियन को
एलन मस्क का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे से संबंध सुधारने के बहुत प्रयास किए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उनका कहना है कि विवियन समाजवाद को छोड़ आगे बढ़ी और कम्यूनिस्ट बन चुकी है। मस्क का यह भी कहना है कि विवियन के विरोध स्वभाव की वजह से रिश्ते में खटास आई है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---