म्यांमार और भारत के बाद एक और देश में भूकंप आया है। आज सुबह नॉर्थ चिली में भूकंप लोगों ने महसूस किया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 178 किलोमीटर (110.6 मील) की गहराई में मिला। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर क माहौल बना हुआ है। भूकंप के झटके लगते ही वे अपने घरों से बाहर निकल आए थे। चिली सरकार ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे, सुबह-सुबह भारत के इस राज्य में भी महसूस हुआ Earthquake
म्यांमार में कल से अब तक 2 बार भूकंप
बता दें कि चिली से पहले अलसुबह म्यांमार में भूकंप आया था। म्यांमार में कल भी भूकंप के झटके लगे थे और आज अलसुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीते दिन आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 रही थी, वहीं आज अलसुबह करीब 3 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र म्यांमार में ही मिला है। धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई से भूकंप आया। भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान की खबर नहीं आई, लेकिन 29 मार्च को 7 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया था और उसके बाद आज तक लगातार भूकंप के झटके म्यांमार में लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें:भूकंप से झटकों से कांपा हिमाचल; म्यांमार-ताजिकिस्तान के बाद भारत में आया Earthquake
भारत के इस जिले में लगे भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के साथ-साथ भारत में भी बीती रात भूकंप आया था। मेघायल जिले में भूकंप के झटके लगे थे। मेघायल में भी म्यांमार की तरह कल भी भूकंप आया था और आज आधी रात को भी भूकंप के झटकों से मेघालय की धरती हिली। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स इलाके मेंआधी रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। बीते दिन मेघालय में जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही थी। दोनों बार आए भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।