नई दिल्ली: दक्षिण सैंडविच (South Sandwich) द्वीप समूह में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में आज सुबह करीब 8:33 बजे भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 आंकी गई।
अभी पढ़ें – Hurricane Ian: फ्लोरिडा में तूफान ‘इयान’ से भारी तबाही, प्रवासी नाव डूबने से 23 लोग लापता
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे थी। अब तक इसमें किसी जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है।
An earthquake of magnitude 7.0 occurred in the South Sandwich Islands at around 8:33am. The depth of the earthquake was 10 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/MLhm4lrVou
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 29, 2022
अभी पढ़ें – पूर्वी कनाडा में तूफान फियोना, उड़ानें रद्द, इमरजेंसी लगाई गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तड़के आए भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे थे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें