Earthquake: दक्षिण फिलीपींस में बुधवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक फिलीपींस में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है। यूएसजीएस ने कहा कि यह भूकंप स्थानीय समय 10:44:44 (यूटीसी+05:30) पर हुआ। फिलहाल जानमाल की कोई हानि की सूचना नहीं मिली है।
9.4 किमी की रही गहराई
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस के बाबाग के 0 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम (डब्ल्यूएनडब्ल्यू) से 9.4 किमी की गहराई पर भूकंप का असर देखा गया। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र क्रमशः 7.735°N और 126.069°E पर स्थित था।
6.0 magnitude earthquake hits Philippines's Babag
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/qAOrOj6PAb#earthquake #Philippines pic.twitter.com/Brkkw0A5Tt
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल
फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। बचाव एजेंसी मामले की रिपोर्ट बनाने में जुटी हैं। भूकंप से लोग दहशत में आ गए। अपने घरों व ऑफिसों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें