Drivers Sued Uber for 313 Million Dollars: यूके में कैब ड्राइवरों के एक समूह ने लंदन में टैक्सी बुकिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उबर पर 2613 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। कैब ड्राइवरों के इस कदम से इस दिग्गज कंपनी को 2613 करोड़ का नुकसान हो सकता है। इन कैब ड्राइवरों ने मई 2012 से मार्च 2018 के बीच राजधानी लंदन में उबर के परिचालन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
कैब ड्राइवरों का आरोप है कि उबर ने अपनी राइड बुकिंग सिस्टम से टीएफएल को गुमराह किया उबर के इस कदम से निजी किराया लाइसेंसिंग नियमों का उल्लंघन किया गया। कंपनी ने अपने कैब ड्राइवरों को मिनीकैब जैसी सेवाओं के बजाय सीधे ग्राहकों से बुकिंग स्वीकार करने की अनुमति दी।
कैब ड्राइवरों ने बुकिंग सिस्टम पर उठाए सवाल
हाईकोर्ट में दायर याचिका के अनुसार कैब ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि यह बुकिंग प्रणाली गैरकानूनी थी क्योंकि यह निजी किराया नियमों का पालन नहीं करती थी। उबर ने लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जानबूझकर टीएफएल को गुमराह किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल दावा 250 मिलियन पाउंड से अधिक हो सकता है। इसमें प्रत्येक कैब कैब ड्राइवर 25000 पाउंड का दावा कर सकता है।
उबर प्रवक्ता बोले- सभी दावे निराधार
वहीं इस मामले में उबर के प्रवक्ता ने कहा कि ये पुराने दावे पुरी तरह से निराधार हैं। उबर लंदन में वैध रूप से सभी नियमों का पालन करते हुए संचालित होता है। यह पूरी तरह से टीएफएल द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। राजधानी में लाखों यात्रियों को सेवा देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है।
ये भी पढ़ेंः Dubai फिर बना ‘दरिया’, भारी बारिश से मंडराया बाढ़ का खतरा
ये भी पढ़ेंः 10000 फीट ऊंचाई, अचानक समुद्र में प्लेन गिरा; 1500 मीटर गहरे पानी में तड़प-तड़प कर मरे 23 पैसेंजर्स