---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा ऐलान, जेलेंस्की बोले- US प्रेसिडेंट से मिलूंगा, यूरोपीय नेताओं को बीच में लाऊंगा

Trump Zelensky Meeting: रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात वाशिंगटन में होगी और इस दौरान जेलेंस्की राष्ट्रपति ट्रंप से बड़ी मांग करेंगे। इस मांग को लेकर जेलेंस्की ने खुद बड़ा ऐलान किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 17, 2025 22:24
Donald Trump | Vladimir Putin | Volodymyr Zelensky
पुतिन से अलास्का में मुलाकात के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से फोन पर बात की।

Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अलास्का में मुलाकात के बाद अब ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलेंगे। जेलेंस्की ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप से घंटा भर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से हुई बातचीत के बारे में बताया। इसके बाद कुछ और यूरोपीय देशों के नेताओं ने ट्रंप से बातचीत में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा रूस-यूक्रेन और अमेरिका की त्रिपक्षीय मुलाकात कराने के प्रयास का समर्थन किया है।

कल सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ऐलान किया कि वे 17 अगस्त दिन सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाशिंगटन जाएंगे और उनसे मांग करेंगे कि वे यूरोपीय देशों को बातचीत के हर दौर में शामिल करें, ताकि रूस की तरफ से सुरक्षा की गारंटी यूक्रेन को मिल सके। सोमवार को वाशिंगटन DC में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा और रूस से युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा। निमंत्रण के लिए आभारी हूं। रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, लेकिन सीजफायर बिना शर्त के ही होना चाहिए।

यूरोपीय नेताओं को बीच में लेना चाहते हैं जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूस के साथ शांति स्थापित करने के लिए पूरी ताकत से काम करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी नेता के साथ मीटिंग में हुई चर्चा के मिनट्स शेयर किए हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय देशों के नेता हर स्तर की वार्ता में शामिल हों। उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस मांग का महत्व समझेंगे और यूरोपीय देशों के नेताओं को भी वार्ता में शामिल करेंगे, ताकि यूक्रेन सुरक्षित हो।

यह भी पढ़ें: ‘भारत अब रूस से तेल नहीं खरीद रहा’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा

अलास्का में 2 घंटे 45 मिनट की वार्ता हुई

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त 2025 को खास मुलाकात हुई। अलास्का के एंकोरेज में जॉइंट आर्मी बेस एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर दोनों नेताओं के बीच अहम शिखर वार्ता हुई। यह बैठक करीब 2 घंटे 45 मिनट चली, जो रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित थी। दोनों नेताओं ने बैठक को सकारात्मक बताया, लेकिन युद्धविराम या किसी ठोस समझौते पर दोनों में सहमति नहीं बनी।

ट्रंप की रूस को परिणाम भुगतने की चेतावनी

पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर ट्रंप साल 2022 में राष्ट्रपति होते, तो युद्ध शुरू ही नहीं होता। उन्होंने यूरोपीय देशों और नाटो को वार्ता में हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने पुतिन को स्मार्ट व्यक्ति बताया, लेकिन उन्होंने रूस को चेतावनी दी कि अगर युद्ध नहीं रुका तो गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप के ‘लैंड स्वैप’ के प्रस्ताव को जेलेंस्की ने खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘2022 में अगर ट्रंप की सरकार होती तो ना होता युद्ध’, अमेरिकी राष्ट्रपति से बैठक के बाद बोले पुतिन

जेलेंस्की ने नहीं बुलाने पर जताई नाराजगी

जेलेंस्की को अलास्का में हुई बैठक में शामिल नहीं किया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिना यूक्रेन की सहमति के कोई समझौता बेअसर होगा। जेलेंस्की ने मांग की है कि अगर त्रिपक्षीय वार्ता होती है तो उसमें यूरोपीय देशों के नेताओं को भी शामिल किया जाना चाहिए, ताकि रूस की तरफ से सुरक्षा की गारंटी मिल सके। इस मांग को पूरी कराने के लिए वे 17 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने अमेरिका जाएंगे।

First published on: Aug 16, 2025 02:48 PM

संबंधित खबरें