Donald Trump Zelensky Clash Video: करीब 45 मिनट डोनाल्ड ट्रंप और व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच ऑन कैमरा तीखी बहस चली और दोनों ओर से आक्रामक तेवर देखने को मिले। करीब पौने घंटे की इस बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी नोक-झोंक हुई, जिसे देखकर पूरी दुनिया चौंक गई। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच अमेरिका में वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई।हालांकि इस मीटिंग का मुद्दा मिनरल डील पर समझौता था, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को खत्म करने की बात पर दोनों भिड़ गए।
जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि उन्हें यूक्रेन के साथ होना चाहिए, लेकिन वे रूस का साथ दे रहे हैं। जेलेंस्की ने ट्रंप के युद्ध विराम से इनकार किया और कहा कि हमें सिर्फ युद्ध विराम नहीं चाहिए। बात करते-करते जेलेंस्की को कह दिया गया कि वे व्हाइट हाउस से चले जाएं। ट्रंप ने मीडिया के सामने ही उनके बात करनी बंद कर दी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मीडिया को भी बाहर कर दिया गया। इस मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिनरल डील किए बिना ब्रिटेन चले गए और ट्रंप छुट्टियां मनाने के लिए फ्लोरिडा चले गए। आइए देखते हैं 45 मिनट चली तीखी बहस का वीडियो…
WATCH IN FULL: All 46 minutes of the Oval Office meeting between President Donald J. Trump and President Zelenskyy pic.twitter.com/L88QejnhRA
---विज्ञापन---— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) February 28, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से यह कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि हमें मत बताएं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं। हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें मत बताएं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं… आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं… हम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत महसूस करने जा रहे हैं… आपने खुद को बहुत बुरी स्थिति में रहने दिया है… आपके पास अभी कार्ड नहीं हैं… आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं।
आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप क्या कर रहे हैं यह देश के लिए बहुत अपमानजनक है… आपने बहुत सारी बातें की हैं। आपका देश बड़ी मुसीबत में है… आप इसे नहीं जीत रहे हैं। हमारे कारण आपके पास बाहर आने की बहुत अच्छी संभावना है… हमने आपको इस मूर्ख राष्ट्रपति के माध्यम से 350 अरब डॉलर दिए, और आपके लोग बहादुर हैं, लेकिन उन्हें हमारी सेना का उपयोग करना पड़ा… यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो गया होता।
ऐसे में चर्चा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा यूक्रेन को दी गई आर्थिक और सैन्य मदद का मुआवजा मांग रहे हैं। अमेरिका को किसी तरह उस इन्वेस्टमेंट का रिटर्न मिल जाए, यह ट्रंप की इच्छा है। वह अकसर कहते सुने गए हैं कि यूक्रेन को सपोर्ट के बदले अमेरिका को 500 अरब डॉलर चाहिए, लेकिन 350 अरब डॉलर पर जेलेंस्की बात फाइनल करना चाह रहे थे। ट्रंप ने यह शर्त भी रखी कि इसके बदले यूक्रेन को कुछ नहीं मिलेगा, जबकि जेलेंस्की सुरक्षा की गारंटी मांग रहे थे।
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, “…Don’t tell us what we are going to feel. We are trying to solve a problem. Don’t tell us what we’re going to feel…You are in no position to dictate what we are going to feel…We are going to feel very good and very… pic.twitter.com/gBnK0b5Tcy
— ANI (@ANI) February 28, 2025