---विज्ञापन---

दुनिया

तेल टैंकर फुल और तिजोरी खाली, कैसे वेनेजुएला को मजबूर कर रहा अमेरिका? चीन-रूस से नाता तोड़ने की रखी शर्त

अमेरिका के सैनिक काराकास में हमला कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी बीवी समेत उठा ले गए थे, उसके बाद से वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 7, 2026 17:15
मादुरो के बाद डेलसी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था, अब वही सरकार चला रही हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेलसी रोड्रिगेज के नेतृत्व वाली सरकार उनके मुताबिक काम करे. अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला को ज्यादा तेल निकालने की मंजूरी मिलने से पहले वह चीन, रूस, ईरान और क्यूबा को ‘बाहर निकाल दे’ और उनके साथ आर्थिक संबंध खत्म कर दे. एबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप प्रशासन यह भी चाहता है कि वेनेजुएला तेल प्रोडेक्शन के लिए खास तौर पर अमेरिका के साथ पार्टनरशिप करे और बेचते वक्त अमेरिका को प्राथमिकता दे.

पिछले हफ्ते अमेरिकी हमलों के बाद से वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. अमेरिकी सैनिकों ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हमला कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें उनकी बीवी समेत उठाकर अमेरिका ले गए. अब उनके खिलाफ न्यूयार्क में मुकदमा चलाया जाएगा. मादुरो के बाद वहां की सुप्रीम कोर्ट ने डेलसी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है, अब वही वहां की सरकार चला रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘आओ मुझे पकड़ लो…’, मादुरो की तरह कोलंबिया के राष्ट्रपति ने भी डोनाल्ड ट्रंप को ललकारा, जानिए क्या कहा

दिवालिया करने पर तुला US

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की नई सरकार से कहा है कि उन्हें ज्यादा तेल निकालने की मंजूरी तभी दी जा सकती है, जब वे उनकी शर्तों को मानेंगे. अमेरिका ने शर्त रखी है कि , ‘पहले चीन, रूस, ईरान और क्यूबा को देश से बाहर निकालना होगा और उनसे आर्थिक संबंध तोड़ने होंगे. दूसरा, वेनेजुएला को तेल उत्पादन पर विशेष रूप से अमेरिका के साथ साझेदारी करने के लिए सहमत होना होगा और कच्चे तेल की बिक्री करते समय अमेरिका को प्राथमिकता देनी होगी.’ बता दें, चीन लंबे समय से वेनेजुएला का करीबी साथी रहा है, और उससे सबसे ज्यादा तेल खरीदता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : …जब थोड़ी सी तारीफ से खुश हो गए थे ट्रंप, मादुरो जैसे आरोप में जेल काट रहे राष्ट्रपति को कर दिया था माफ

कैसे कर सकता है मजबूर

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक प्राइवेट ब्रीफिंग में सांसदों को बताया है कि उनका मानना ​​है अमेरिका वेनेजुएला को मजबूर कर सकता है क्योंकि उसके मौजूदा तेल टैंकर भरे हुए हैं.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला ने दिसंबर के आखिर में कुओं से तेल निकालना बंद कर दिया था, क्योंकि अमेरिकी नाकाबंदी की वजह से निकाले गए तेल को रखने के लिए उनके पास स्टोरेज कम पड़ रहा था. अगर कुओं से तेल नहीं निकाला जाएगा, तो उसका असर वेनेजुएला की इकॉनमी पर पड़ेगा, जिससे रोड्रिगेज का सत्ता में बना रहना मुश्किल हो सकता है. साथ ही अनुमान है तेल नहीं बिकने की वजह से काराकास कुछ ही हफ्तों में दिवालिया हो सकता है.

First published on: Jan 07, 2026 05:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.