---विज्ञापन---

दुनिया

Donald Trump Tariffs: ‘अभी तो सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं…’, ट्रंप ने भारत को दी धमकी, बोले- बहुत कुछ देखने को मिलेगा

Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर बार-बार चेतावनियां दे रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने भारत को लेकर चेतावनी दी है जिसमें उन्होंने भारत पर टैरिफ के अलावा भी कई पाबंदियां लगाने की बात कही है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 7, 2025 06:54
Donald Trump Tariffs
Photo Credit- News24GFX

Donald Trump Tariffs: अमेरिका आज से भारत समेत कई देशों में नई टैरिफ दरें लागू करने जा रहा है। भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अन्य कई पाबंदियां लगाने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि ‘टैरिफ के अलावा भारत को दूसरी कुछ पाबंदियों के लिए भी चुना गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी तो कुछ ही समय हुआ है, आने वाले समय में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

बहुत कुछ देखने को मिलेगा- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को नई चेतावनी व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप से ये सवाल पूछा गया कि रूस से तेल तो दूसरे देश भी खरीद रहे हैं तो फिर भारत पर ही उनका इतना फोकस क्यों है? इस पर ट्रंप ने कहा कि ‘अभी तो केवल 8 घंटे ही हुए हैं। नई पाबंदियों के साथ आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा। देखते हैं आने वाले समय में क्या कुछ होता है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ

चीन पर भी लगेंगी पाबंदियां

बीते दिनों ये भी सवाल उठा कि ट्रंप केवल भारत पर तेल खरीदने पर सवाल क्यों उठा रहे हैं जबकि चीन भारत से ज्यादा मात्रा में रूस से तेल खरीदता है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर भी संकेत दिए कि उस पर भी हम टैरिफ के अलावा भारत की तरह ही पाबंदियां लगा सकते हैं। दरअसल, ट्रंप का भारत के रूस से तेल खरीदने पर कहना है कि उनका ये बिजनेस किसी न किसी तरह से अमेरिका के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है।

---विज्ञापन---

भारत को देना होगा 50 फीसदी टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप पहले ही भारत पर 24 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने फिर से 25 फीसदी टैरिफ लगाने के एक आदेश पर साइन किए हैं। अब 7 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लागू किया जाएगा। वहीं, बाकी का 25 फीसदी 21 दिन बाद लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे चीन और जापान, ट्रंप के टैरिफ का मिलेगा करार जवाब

First published on: Aug 07, 2025 06:47 AM

संबंधित खबरें