---विज्ञापन---

दुनिया

UN महासभा में बोलने पहुंचे ट्रंप तो खराब मिला टेलीप्रॉम्पटर, कुछ ऐसा कहा वीडियो हो गया वायरल

UN महासभा में बोलने पहुंचे ट्रंप तो खराब मिला टेलीप्रॉम्पटर, कुछ ऐसा कहा वीडियो हो गया वायरल

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 23, 2025 21:26
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टेलीप्रॉम्प्टर हुआ खराब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. जब संबोधन के लिए डोनाल्ड ट्रंप मंच पर पहुंचे तो उनका टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया. ऐसे में उन्हें बिना टेलीप्रॉम्प्टर के ही स्पीच देनी पड़ी. हालांकि भाषण शुरू होने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी का जिक्र किया और यह भी कहा कि जो भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को हैंडल कर रहा है, वह भारी मुसीबत में पड़ने वाला है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर खराब होने के बाद भी उन्हें बिना टेलीप्रॉम्प्टर के बोलने में कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है, वह बड़ी मुसीबत में है. ट्रंप के इतना कहते ही वहां बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जमकर ठहाके लगे.

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जहां अमेरिका पर उत्सर्जन में कटौती का दबाव है, वहीं दूसरे देश “प्रदूषण के हर नियम को तोड़ रहे हैं।” ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को वैश्विक जलवायु नीतियों का बोझ नहीं उठाना चाहिए, जबकि उसके प्रतिस्पर्धी देश अनियंत्रित औद्योगिक प्रदूषण जारी रखे हुए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 23, 2025 08:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.