---विज्ञापन---

दुनिया

‘पुतिन ने तोड़ा भरोसा’, यूक्रेन युद्ध सुलझाने में असमर्थ रहने पर ट्रंप ने साधा रूसी राष्ट्रपति पर निशाना

Donald Trump Slams Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से युद्ध न रोकने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को निराश किया है. ट्रंप ने ब्रिटेन में राजकीय दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उनका मानना है कि पुतिन ने उन्हें निराश किया है. दोनों देशों में शांति बनाने की कोशिश करना जरूरी है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 19, 2025 07:24

Donald Trump Slams Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘मैं उनसे निराश हूं’. यूक्रेन के मुद्दे पर उन्होंने बात नहीं समझी जबकि शांति को बरकरार रखना जरूरी है. ब्रिटेन के राजकीय दौरे के दौरान पीएम कीर स्टारमर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कबूली है. उनका यह बयान रूस द्वारा पोलैंड के NATO क्षेत्रों में ड्रोन हमले के कुछ दिनों बाद आया है. ट्रंप रूस की आक्रामकता से परेशान है.

मॉस्को शांति नहीं चाहता

पोलैंड पर ड्रोन अटैक किए जाने पर ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन के प्रति कड़ा रुख अपनाया हुआ है. उनका कहना है कि ये नाटो की सीमाओं का उल्लंघन है. ऐसी घटनाएं बताती है कि रूस शांति की दिशा में आगे नहीं बढ़ना चाहता है.

ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिटेन को झटका, PM स्टारमर के फैसले को नकारा, कहा- फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र नहीं बनाएंगे

बिगड़े पुतिन-ट्रंप के रिश्ते

फर्स्ट मैन ट्रंप कहते हैं कि यूक्रेन युद्ध का मुद्दा सुलझाना सबसे आसान हो सकता था, क्योंकि पुतिन के साथ उनके रिश्ते अच्छे थे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने अब तक 7 युद्धों को रोका और सही सुझाव के साथ सुलझाया भी है. रूस के साथ अच्छे रिश्ते होने के बाद भी पुतिन ने उनकी बात नहीं समझी, जो उन्हें सबसे आसान काम लगता था. ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि आगे क्या होगा. क्या ट्रंप युद्ध रोकने के विचार को बदल देंगे या कोशिश करेंगे.

पुतिन पर दबाव बढ़ा सकते हैं

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार पहले कहा है कि अब वे रूस-यूक्रेन के मुद्दे में मध्यस्थता नहीं दिखाएंगे. मगर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने एक बार फिर इशारा दिया कि अगर रूस पीछे नहीं हटता तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉस्को पर और कड़े आर्थिक व रणनीतिक दबाव बनाए जा सकते हैं.

क्यों युद्ध रुकवाना जरूरी है?

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि 10,000 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं और कई लोग घायल और विस्थापित हुए हैं. ये सभी मानवाधिकार के खिलाफ है और आम लोगों के जीवन को चुनौतीपूर्ण बना रहा है.  साल 2014 से शुरू हुए दोनों देशों के बीच का यह संघर्ष अब तक जारी है. फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले करना शुरू कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-‘भारत-चीन का फैसला नहीं बदल सकते’, टैरिफ की धमकी पर रूस ने ट्रंप को दिया कड़ा जवाब

First published on: Sep 19, 2025 07:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.