TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

मादुरो के बेडरूम में है एक सेफ जगह, छिप जाते तो पकड़ पाना था मुश्किल , जानिए क्या है सीक्रेट रूम?

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के वक्त एक ऐसी बात हुई थी, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में मादुरो के बेडरूम में मौजूद एक दरवाजे का जिक्र किया था, जिसमें वो घुसने की कोशिश कर रहे थे. दावा है कि वो एक सीक्रेट रूम है.

Credit: Social Media

3 जनवरी 2026 को वेनेजुएला में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अमेरिका ने वेनेजुएला पर ताबड़तोड़ हमले किए. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाला गया. अमेरिका की डेल्टा फोर्स दोनों को गिरफ्तार कर अमेरिका ले आई. इस पूरे घटनाक्रम में एक ऐसी बात ऐसी थी, जिसके बारे में खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को इसका हिंट दिया था. वो हिंट था सीक्रेट रूम का दरवाजा

ये भी पढ़ें: ‘धरती के नरक’ में बंद हैं राष्ट्रपति मादुरो, जानिए क्यों बदनाम है अमेरिका की ये जेल?

---विज्ञापन---

ट्रंप ने क्या कहा था?

वेनेजुएला पर हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उस रात की पूरी कहानी बताई थी. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की डेल्टा फोर्स जब राष्ट्रपति मादुरो के बेडरूम में अंदर घुसी तो वो अपने रूम में मौजूद एक बंकर के दरवाजे को बंद की कोशिश कर रहे थे. लेकिन दरवाजा इतना भारी था कि वो उसे बंद नहीं कर पाए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कमांडर्स ने तेजी दिखाते हुए मादुरो को झपट लिया और उन्हें कुंडी बंद करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर मादुरो बंकर के भीतर चले गए होते तो उन्हें निकाल पाना बेहद मुश्किल था. लेकिन अमेरिकी कमांडर्स अपने साथ मैसिव ब्लोटोर्च लेकर गए थे, जो किसी भी तरह के दरवाजे को काटने में सक्षम है.

---विज्ञापन---

क्या है मादुरो का सीक्रेट रूम?

जानकारी के मुताबिक ये दरवाजा वेनेजुएला के बड़े रहस्यों का एक हिस्सा है. कहा जाता है कि इसे बनाने में चीन की मदद ली गई है. दावा ये भी है कि ये दरवाजा एक बंकर में जाने का रास्ता है, जो अपने अंदर कई राज समेटे हुए हैं. ये बेहद शानदार और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां पर महीनों का राशन और राहत सामग्री समेत तमाम जरूरी चीजें मौजूद हैं. कहा जाता है कि बड़े से बड़े बम धमाके भी बंकर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते. इस सीक्रेट रूम में एक पावरफुल मिलिट्री कमांड सेंटर भी है, जहां से सेना को डायरेक्ट बात की जा सकती है. जब अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया तब इसी जगह से रडार और मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: ‘ब्लैकआउट किया, 150 लड़ाकू विमान भेजे और…’, ट्रंप ने बताया वेनेजुएला में कैसे पूरा किया मादुरो अरेस्ट ऑपरेशन?


Topics:

---विज्ञापन---