---विज्ञापन---

दुनिया

‘वो पागल, बदतमीज, उपद्रवी है’, डोनाल्ड ट्रंप ने किसके लिए कही की ये बात?

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ बयान दिया है. वहीं ग्रेटा मामले में उनकी बयानबाजी ने लंबे समय से चले रहे विवाद को भी हवा दे दी है. ग्रेटा को हाल ही में इजरायल की सरकार ने गाजा जाने से रोका था और इजरायल से निर्वासित कर दिया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 7, 2025 08:41
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Greta Thunberg Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ग्रेटा को पागल, बदतमीज और उपद्रवी महिला बताया है, जिसे डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और ग्रेटा थनबर्ग के बीच विवाद पुराना है और अब उन्होंने ग्रेटा के खिलाफ बयान देकर विवाद को हवा दे दी है. वहीं अब ग्रेटा इस बयान का जवाब दे सकती हैं.

जून में भी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया था बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग का अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं है. नौजवान लड़की और एक्टिविस्ट है, लेकिन पागल और गुस्सैल है. उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जून 2025 में भी ऐसा ही बयान दिया था, जिसमें उन्होंने थनबर्ग को अजीबोगरीब और गुस्सैल बताते हुए कहा कि उनका गुस्सा ही सबसे बड़ी समस्या है. गुस्से में आकर वह कुछ भी कर जाती है और किसी के लिए कुछ भी बोल जाती है.

बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग ब्रिटिश ध्वज वाले जहाज मैडलीन में 500 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गाजा जाने के लिए इजरायल पहुंची थी. उसका मकसद गाजा के लोगों की सेवा करना और उन तक राहत सामग्री पहुंचाना था, लेकिन ग्रेटा को 2 अक्टूबर 2025 को इजरायल की सेना ने रोक लिया था. हिरासत में लेकर राहत सामग्री जब्त कर ली थी. सभी को 5 अक्टूबर तक हिरासत में रखने के बाद स्वीडन डिपोर्ट कर दिया गया था.

---विज्ञापन---

ग्रेटा ने इजरायल पर लगाए हैं ये आरोप

इजरायल से निष्कासित होने के बाद ग्रेटा थनबर्ग अपने कार्यकर्ताओं के साथ एथेंस पहुंची, जहां उसने इजरायल की सेना पर दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए. ग्रेटा ने आरोप लगाया है कि इजरायल की सेना ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. न ढंग से खाना दिया और न ही पीने को पानी दिया. उसे धक्के मारे और जानवरों की तरह ट्रीट किया. बाल पकड़कर घसीटा, पीटा और इजरायल का झंडा चूमने के लिए मजबूर किया गया था.

इजरायल ने इन आरोपों से इनकार किया और आरोपों को झूठ बताया. ग्रेटा ने आरोप लगाया है कि गाजा में वाकई नरसंहार हो रहा है. दुनियाभर की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी जिंदगियों को नहीं बचा रही हैं. बता दें कि गाजा के मामले में ग्रेटा थनबर्ग दूसरी बार गिरफ्तार हुई है. अब से पहले ग्रेटा को जून 2025 में भी गिरफ्तार किया गया था, तब भी वह इसी तरह राहत सामग्री लेकर इजरायल पहुंची थी और गाजा में घुसने की कोशिश कर रही थी.

First published on: Oct 07, 2025 07:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.