Greta Thunberg Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ग्रेटा को पागल, बदतमीज और उपद्रवी महिला बताया है, जिसे डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और ग्रेटा थनबर्ग के बीच विवाद पुराना है और अब उन्होंने ग्रेटा के खिलाफ बयान देकर विवाद को हवा दे दी है. वहीं अब ग्रेटा इस बयान का जवाब दे सकती हैं.
Greta Thunberg shares a video detailing the conditions in which Israel is keeping Palestinian adults & children, following her release. pic.twitter.com/E2krC05U0H
---विज्ञापन---— Pop Base (@PopBase) October 6, 2025
जून में भी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया था बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग का अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं है. नौजवान लड़की और एक्टिविस्ट है, लेकिन पागल और गुस्सैल है. उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जून 2025 में भी ऐसा ही बयान दिया था, जिसमें उन्होंने थनबर्ग को अजीबोगरीब और गुस्सैल बताते हुए कहा कि उनका गुस्सा ही सबसे बड़ी समस्या है. गुस्से में आकर वह कुछ भी कर जाती है और किसी के लिए कुछ भी बोल जाती है.
बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग ब्रिटिश ध्वज वाले जहाज मैडलीन में 500 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गाजा जाने के लिए इजरायल पहुंची थी. उसका मकसद गाजा के लोगों की सेवा करना और उन तक राहत सामग्री पहुंचाना था, लेकिन ग्रेटा को 2 अक्टूबर 2025 को इजरायल की सेना ने रोक लिया था. हिरासत में लेकर राहत सामग्री जब्त कर ली थी. सभी को 5 अक्टूबर तक हिरासत में रखने के बाद स्वीडन डिपोर्ट कर दिया गया था.
Greta Thunberg gives her first words after she was released from Israeli prison where she was beat and forced to kiss the Israeli flag. She says the story is not about them, the story is about Gaza. pic.twitter.com/WtJ0LXCyTL
— Global Sumud Flotilla (@GlobalSumud) October 6, 2025
ग्रेटा ने इजरायल पर लगाए हैं ये आरोप
इजरायल से निष्कासित होने के बाद ग्रेटा थनबर्ग अपने कार्यकर्ताओं के साथ एथेंस पहुंची, जहां उसने इजरायल की सेना पर दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए. ग्रेटा ने आरोप लगाया है कि इजरायल की सेना ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. न ढंग से खाना दिया और न ही पीने को पानी दिया. उसे धक्के मारे और जानवरों की तरह ट्रीट किया. बाल पकड़कर घसीटा, पीटा और इजरायल का झंडा चूमने के लिए मजबूर किया गया था.
इजरायल ने इन आरोपों से इनकार किया और आरोपों को झूठ बताया. ग्रेटा ने आरोप लगाया है कि गाजा में वाकई नरसंहार हो रहा है. दुनियाभर की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी जिंदगियों को नहीं बचा रही हैं. बता दें कि गाजा के मामले में ग्रेटा थनबर्ग दूसरी बार गिरफ्तार हुई है. अब से पहले ग्रेटा को जून 2025 में भी गिरफ्तार किया गया था, तब भी वह इसी तरह राहत सामग्री लेकर इजरायल पहुंची थी और गाजा में घुसने की कोशिश कर रही थी.
🚨 JUST IN: President Trump on GRETA THUNBERG being arrested in Israel…OMG😂
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) October 6, 2025
"She's just a troublemaker. You mean she's no longer into the environment? She's an anger management problem. I think she should see a doctor. If you ever watched her. For a young person she's so… pic.twitter.com/LluohGpOHe










