Israel Hamas War Update: इजरायल और हमास के बीच जंग चरम पर है और अब इजरायल ने गाजा पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. इसके लिए इजरायल द्वारा गाजा में भारी बमबारी की गई है और साथ ही लोगों को गाजा खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को चेतावनी दे दी है कि अगर लोगों को ढाल बनाने की कोशिश की गई तो बख्शा नहीं जाएगा. उधर, 54 अरब इस्लामिक देश इजरायल के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और इजरायल से दोहा पर हमले का बदला लेना चाहते हैं.
इजरायल को UAE का झटका, दुबई एयर शो में एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, दोहा हमले के विरोध में फैसला
इजरायल का गाजा पर भीषण हमला
बता दें कि इजरायल ने गाजा पर भारी बमबारी करके इमारतों को ध्वस्त कर दिया है. यह हमला अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबिया के जेरुसलम दौरे के तुरंत बाद किया गया. वहीं इजरायली हवाई हमलों में गाजा सिटी का अलगाफरी टॉवर तबाह हो गया है. इस हमले में कई फीलिस्तीनियों की मौत हुई है और कई इमारतें नष्ट हो चुकी हैं. बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो गाजा में संघर्ष को सुलझाने, हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी 48 लोगों को रिहा करने, गाजावासियों का भविष्य बेहतर बनाने के मकसद से कतर की यात्रा करेंगे.
नेतन्याहू की सेना ने कतर में हमला कर ले लिया बड़ा पंगा! इस्लामिक देश एकजुट, भड़के ट्रंप
ट्रंप की हमास को कड़ी चेतावनी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली चेतावनी दी है कि वे लोगों को ढाल बनाने की गलती न करें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, क्योंकि अगर अमेरिका को हमला करना पड़ा तो गाजा क्या हमास का नाम तक नहीं बचेगा. इस बार न मौका दिया जाएगा और न ही अल्टीमेटम दिया जाएगा, सीधे निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
कतर पर अब नहीं होगा हमला
बता दें कि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखी पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुस्लिम देशों को भी आश्वासन दिया है कि इजरायल अब भविष्य में कभी कतर पर हमला नहीं करेगा. उन्हें कतर पर इजरालय द्वारा हमला किए जाने की जानकारी नहीं थी. अगर भनक तक लगी होती तो वे कतर हपर हमला नहीं होने देते.
54 देशों की इमरजेंसी मीटिंग
बता दें कि कतर की राजधानी दोहा पर हमास के ठिकाने ध्वस्त करने के लिए इजरायली हमले की मुस्लिम और यूरोपीय देशों ने निंदा की है. इसलिए इजरायली हमले के खिलाफ 54 अरब और मुस्लिम देशों की आपात बैठक हुई है. बैठक में इजरायल की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त बयान जारी करने का फैसला लिया गया.
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा है कि दोहा में हमास वार्ताकारों पर हमला यह साबित करता है कि इजरायल बंदियों की रिहाई के लिए नहीं, बल्कि गाजा को हड़पने के मकसद से काम कर रहा है, वरना नेगोशिएटर्स को क्यों मारता.