Donald Trump Demands Drug Test Of US President Joe Biden : जिस तरह भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है, वैसा ही कुछ हाल अमेरिका में भी है। यहां इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खड़े हैं। ट्रंप अलग-अलग मुद्दों पर बाइडेन को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं कोशिशों के तहत अब ट्रंप ने बाइडेन का ड्रग टेस्ट कराने की मांग उठा दी है।
बता दें कि जो बाइडेन ने पिछले महीने स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण दिया था। ट्रंप ने कहा है कि ऐसा हो सकता है कि राष्ट्रपति बाइडेन भाषण देने के समय ड्रग्स के नशे में थे। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल जुलाई में व्हाइट हाउस में कोकेन पाए जाने की रिपोर्ट्स का उल्लेख करते हुए कहा कि बाइडेन भाषण देते समय एकदम चुस्त और एक्टिव दिख रहे थे। हालांकि, ट्रंप ने इस दावे को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं दिया।
Trump urges Biden to take a drug test
Donald Trump is ready to debate Biden, but his opponent will first have to pass a drug test. “I want to debate, and I think a debate, at least with him, should be drug tested,” Trump said.
---विज्ञापन---Asked if he thought Biden was using cocaine, Trump… pic.twitter.com/3974FpyZns
— S p r i n t e r F a c t o r y (@Sprinterfactory) April 5, 2024
‘व्हाइट हाउस के अंदर मिला था कोकेन’
इस सवाल पर कि क्या आपको लगता है कि बाइडेन ने कोकेन की थी, ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में जो सफेद पदार्थ मिला था बाद में पता चला कि वह कोकेन था। मुझे लगता है कि कुछ तो गड़बड़ चल रहा है। मैंने बाइडेन का स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण देखा। वह शुरुआत में पूरी तरह एक्टिव थे। ट्रंप ने आगे कहा कि भाषण खत्म होते-होते वह काफी थके दिखे। मैं इस पर बहस करना चाहता हूं। और मुझे लगता है कि बहस करने वाले लोगों का ड्रग टेस्ट होना चाहिए। मैं एक ड्रग टेस्ट चाहता हूं।
‘आम तौर पर नींद में दिखते हैं जो बाइडेन’
ट्रंप ने ये बातें रेडियो ब्रॉडकास्टर ह्यू हेविट के साथ एक इंटरव्यू में कहीं। ट्रंप के इन दावों पर हेविट ने पूछा कि क्या आप यह कह रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति कोकेन का सेवन करते हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं यह नहीं जानता कि वह क्या कर रहे हैं। लेकिन अपने उस भाषण में वह किसी पतंग की तरह हाई दिख रहे थे। ज्यादातर समय उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह नींद में हैं। लेकिन वहां वह अचानक और पूरी फुर्ती के साथ पहुंचे थे। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होना है।
ये भी पढ़ें: इंसानों की हड्डियों से बनती है ये ड्रग, नशे के लिए कब्रें खोद रहे लोग!
ये भी पढ़ें: चर्च में चोरी करने का लगा आरोप तो पादरी ने काट दिए दोनों हाथ!
ये भी पढ़ें: भारत के लोकसभा चुनाव से घबराया चीन! AI से दखल की है तैयारी