---विज्ञापन---

बेटे का बर्थडे भूले, Egypt-Mexico प्रेसिडेंट के नामों में उलझे; कहीं कुर्सी न खा जाए Joe Biden की भुलक्कड़पन!

Joe Biden Losing Memory Controversy: जो बाइडेन की यादाश्त को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब उनके इस्तीफे की मांग उठने लगी है। जानिए क्या है मामला और अमेरिकन राष्ट्रपति ने मुद्दे पर क्या कहा?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 10, 2024 12:35
Share :
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर अकेले पड़ने लगे हैं जो बाइडेन | फाइल फोटो
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर अकेले पड़ने लगे हैं जो बाइडेन | फाइल फोटो

Joe Biden Losing Memory Controversy (संजीव त्रिवेदी): प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इजिप्ट के राष्ट्रपति को मैक्सिको का राष्ट्रपति बता दिया। अपने मृत बेटे का जन्मदिन तक भूल गए। दिमागी हालत पर सवाल उठे तो भड़क गए। क्या अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden भुलक्कड़ हो गए हैं? कई दिन से यह सवाल लोगों को खटक रहा है।

वहीं Joe Biden की यादाश्त को लेकर उठ रहे सवालों ने अमेरिका की सियासत में खलबली मचा रखी है। राष्ट्रपति चुनाव भी सिर पर हैं। डोनाल्ट ट्रंप ने पूरा जोर लगा रखा है, ऐसे में जो बाइडेन की पार्टी, मंत्रियों और फैन्स को चिंता सता रही है कि कहीं जो बाइडेन का यह भुलक्कड़पन उनकी कुर्सी न छीन ले। क्योंकि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति पर सवालिया निशान लगना वाकई टेंशन वाली बात है।

 

विरोधियों को मौका दिया, इस्तीफे की उठी मांग

दरअसल Joe Biden पर आरोप लगे हैं कि साल 2017 में उप-राष्ट्रपति पद पर काम करते समय उन्होंने कुछ अहम दस्तावेजों के दुरुपयोग किया था। इस मामले की पैरवी कर रहे सरकारी वकील ने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में कुछ लाइनें इस मामले पर भी लिखी हैं कि मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden की यादाश्त जा रही है। उनकी हालात इतनी बुरी है कि उन्हें अपने मृत बेटे का जन्मदिन भी याद नहीं रहता।

इस दावे की वजह से व्हाइट हाउस उस वकील से नाराज़ है और जवाब के तौर पर इस मामले को सियासी तौर पर किसी को डैमेज करने की कोशिश बताया, लेकिन इस प्रकरण ने नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर दावा ठोक रहे Joe Biden के विरोधियों को जबरदस्त मौका दे दिया है, क्योंकि रिपब्लिक पार्टी ने राष्ट्रपति बाइडेन के इस्तीफे की मांग करनी शुरू कर दी है।

 

राष्ट्रपति के नामों पर कंफ्यूजन ने मुद्दे को हवा दी

Joe Biden की दिमागी हालत को लेकर दावा करने वाले वकील का नाम Robert Hur है, जिनकी नियुक्ति 2017 में राष्ट्रपति रह चुके Donald Trump ने की थी। अब बाइडेन के कार्यकाल में उन्हें पैरवी के लिए कई अहम मामले दिए गए। व्हाइट हाउस की ओर से कहा जा रहा है कि सरकारी वकील का दावा इस साल राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार को जिताने की कोशिश में लगे डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचाने की गरज से हैं।

एक लीगल केस के डाक्यूमेंट्स तैयार करते समय ऐसी सियासी बातें लिखने का कोई मतलब नहीं है। यादाश्त को लेकर सरकार वकील के दावे को खारिज करते हुए Joe Biden ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई तो मीडिया को संबोधित करते-करते वे Egypt और Mexico के राष्ट्रपति के नामों में कंफ्यूज हो गए, जिसने यादाश्त जाने वाले मुद्दे को और हवा दे दी। मीडिया ने सवाल पूछा तो भड़क गए।

 

यादाश्त पर Joe Biden ने दी सफाई

मीडिया, जनता, पार्टी और कैबिनेट में जब Joe Biden की दिमागी हालत को लेकर खुसर फुसर होने लगी तो वे भड़क गए और उन्होंने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि बेशक उम्र 80 पार हो गई, लेकिन अभी भी मैं जवान हूं। मैं उस दावे से काफी नाराज हूं, जिसमें कहा गया कि मेरी यादाश्त जा रही है। मुझे अपने बेटे ब्यू बाइडेन की मौत की तारीख याद है। 2009 से 2017 तक उप-राष्ट्रपति रहा। मेरी याददाश्त बिल्कुल ठीक है।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 10, 2024 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें