Donald Trump Tariffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है और इसके साथ ही कनाडा का कुल टैरिफ अब 45 प्रतिशत हो गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह टैरिफ कनाडा के उस विज्ञापन के विरोध में लगाया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की क्लिप को एड करके टैरिफ के खिलाफ प्रचार किया गया था. हालांकि विवाद छिड़ते ही कनाडा ने विज्ञापन हटा दिया था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप उस विज्ञापन से इतना चिढ़ गए कि उन्होंने कनाडा को टैरिफ की सजा देना उचित समझा.
Trump is raising US tariffs on Canada by 10% because he's unhappy that Ontario ran an ad quoting Ronald Reagan on why tariffs are bad. This is, of course, insane, and Trump has no legal authority to raise tariffs for that reason.
If the Supreme Court can see this and still… pic.twitter.com/IZyVy2Hpc8---विज्ञापन---— James Surowiecki (@JamesSurowiecki) October 25, 2025
आसियान समिट में कनाडा PM से नहीं मिलेंगे
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने विज्ञापन विवाद के चलते कनाडा के साथ हो रही व्यापार वार्ताओं पर रोक लगा दी है. वहीं आसियान समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मीटिंग का प्लान भी कैंसिल कर दिया. आसियान समिट के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने गंदा खेला है और सभी जानते हैं कि मैं इससे गंदा खेल सकता हूं. टैरिफ के खिलाफ विज्ञापन के लिए भ्रामक प्रचार करके कनाडा के अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट और अन्य कोर्ट के फैसले का प्रभावित करने का फैसला किया है.
Trump on Ontario running an anti-tariff ad: "That's dirty play. But I can play dirtier than they can." pic.twitter.com/wdkjPvG4PX
---विज्ञापन---— Aaron Rupar (@atrupar) October 25, 2025
पोस्ट लिखकर दी टैरिफ लगाने की जानकारी
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की जानकारी दी और कहा कि उनकी साजिश और शत्रुता से भरे कृत्य के लिए कनाडा पर लगाया गया टैरिफ बढ़ा रहा हूं, कनाडा पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगा रहा हूं. अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला उस विज्ञापन को लेकर किया है, जिसे कनाडा ने ओंटारियो स्टेट में डिस्पले किया. विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन आइकन रॉनाल्ड रीगन की वीडियो क्लिप दिखाते हुए टैरिफ को व्यापार युद्धों और आर्थिक संकट का कारण बताया.
BREAKING 🇨🇦🇺🇸 Donald Trump says ALL trade negotiations are terminated with Canada.
— Jasmin Laine 🇨🇦 (@JasminLaine_) October 24, 2025
Why? Because we have horrible diplomacy and love self sabotage pic.twitter.com/1C29hkQrdP
विज्ञापन हटाने के बाद भी लिया गया एक्शन
ओंटारियो के प्रीमियर डॉग फोर्ड ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को आश्वासन दिया था कि वे विज्ञापन को हटा देंगे, लेकिन वे इसे तुरंत हटाने की मांग पर अड़े थे और विज्ञापन हटा भी दिया था, बावजूद इसके टैरिफ लगाया. अब कनाडा और अमेरिका के व्यापारिक संबंध खराब हो सकते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रैल 2025 में कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे जुलाई 2025 में बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया था. अब कनाडा के प्रोडक्ट्स पर 25%, ऊर्जा संसाधनों और पोटाश पर अलग से 10%, स्टील और एल्युमिनियम पर 50% के साथ ऑटोमोबाइल एवं ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगा है.
Here are the words Trump doesn't want you to see:
— Gavin Newsom (@GavinNewsom) October 24, 2025
“When someone says, ‘Let’s impose tariffs on foreign imports,’ it looks like they’re doing the patriotic thing by protecting American products… Markets shrink and collapse, industries shut down and millions of people lose their… pic.twitter.com/qGVXUEvg0K










