Trump Helicopter Emergency Landing: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ब्रिटेन से अमेरिका की फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें चेकर्स से लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जाना था, लेकिन रास्ते में ल्यूटन एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर मरीन वन को उतारना पड़ गया, क्योंकि हेलीकॉप्टर में हाइड्रोलिक प्रॉब्लम हो गई थी, जिस वजह से उन्हें एयरपोर्ट से दूसरे हेलीकॉप्टर में सवार करके स्टैनस्टेड भेजा गया, जहां से उन्होंने अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़ी. इस दौरान उनके साथ पत्नी मेलानिया भी नजर आईं.
यह भी पढ़ें: ‘पुतिन ने तोड़ा भरोसा’, यूक्रेन युद्ध सुलझाने में असमर्थ रहने पर ट्रंप ने साधा रूसी राष्ट्रपति पर निशाना
ट्रंप ने दिया अपनी यात्रा का अपडेट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर बदलकर उड़ान भरने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सेफ फ्लाइट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अब मैं घर जाना चाहता हूं, यात्रा सुरक्षित रहेगी उम्मीद करता हूं. ब्रिटेन की 2 दिन की यात्रा सफल रही है. पत्नी को लेकर अमेरिका के लिए रवाना हो गया हूं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिला हूं. ब्रिटेन के शाही परिवार ने काफी शानदार स्वागत किया है और यात्रा पर मजा आया.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिटेन को झटका, PM स्टारमर के फैसले को नकारा, कहा- फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र नहीं बनाएंगे
इस हेलीकॉप्टर में ब्रिटेन आए थे ट्रंप
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ब्रिटेन की यात्रा पर मरीन-वन और मरीन-टू हेलीकॉप्टर में गए थे, जिन्हें ‘व्हाइट टॉप’ कहा जाता है. इनमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम और रडार लगे होते हैं. यह विमान जैमिंग सिस्टम से लैस है. इसमें परमाणु बम विस्फोट के बाद उसके चुम्बकीय प्रभाव को झेलने के लिए डिजाइन किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स भी लगे है. मरीन-वन की खास बात यह है कि हेलीकॉप्टर अपने जैसे दिखने वाले हेलीकॉप्टरों के समूह में उड़ान भरता है. इसके साथ आमतौर पर 2 या 3 ऑस्प्रे MV-22 भी होते हैं, जिन्हें टिल्ट-रोटर विमान ‘ग्रीन टॉप्स’ कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ के बाद ट्रंप ने भारत को दिया नया झटका, चाबहार बंदरगाह में खत्म की छूट, क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?
2 दिन में कई शहरों का किया दौरा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ब्रिटेन की 2 दिवसीय यात्रा पर पत्नी मेलानिया के साथ आए थे. इस दौरान उन्होंने कई शहरों का दौरा किया. वह मंगलवार देर रात को स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से उन्हें मध्य लंदन स्थित विनफील्ड हाउस गए थे, जो ब्रिटेन में अमेरिकन एम्बेसी का ऑफिशियल हाउस है. अगले दिन राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया विंडसर कैसल गए थे, जहां राजा और रानी से मुलाकात की. गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ कूटनीतिक वार्ता के लिए वे विंडसर से चेकर्स गए थे. चेकर्स से स्टैनस्टेड पहुंचकर अमेरिका के लिए रवाना हुए.










