---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका ने क्यों रद्द किए फिलिस्तीन के राष्ट्रपति और 80 अधिकारियों के वीजा? UN महासभा से खास कनेक्शन

Donald Trump Cancelled Visa: भारत, रूस और चीन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिलिस्तीन को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने फिलिस्तीनी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और फिलिस्तीन के 80 अधिकारियों का वीजा रद्द कर दिया है। फिलिस्तीनी की ओर से वीजा के लिए किए गए आवेदन भी रिजेक्ट कर दिए […]

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 30, 2025 08:50
Donald Trump | Marco Rubio | US Visa
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गाजा के हालात देखकर काफी दुखी और नाराज हैं।

Donald Trump Cancelled Visa: भारत, रूस और चीन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिलिस्तीन को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने फिलिस्तीनी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और फिलिस्तीन के 80 अधिकारियों का वीजा रद्द कर दिया है। फिलिस्तीनी की ओर से वीजा के लिए किए गए आवेदन भी रिजेक्ट कर दिए गए हैं, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप नहीं चाहते कि वे संयुक्त राष्ट्र की महासभा में आएं। इसलिए उन्होंने वीजा रद्द करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: ‘भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहे लोग’, गाजा के हालातों पर भड़के पोप, ट्रंप ने बुलाई अहम मीटिंग

---विज्ञापन---

गाजा में नरसंहार से नाराज हैं राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वीजा कैंसिल ऑर्डर पर साइन किए और मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) और फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था। हाल ही में इजरायल की सेना ने गाजा को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था। सेना के हमले में घायल फिलिस्तीन के बच्चों को इलाज के लिए अमेरिका आने की अनुमति भी नहीं दी, इससे राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका काफी नाराज है।

फिलिस्तीनी के राष्ट्रपति ने दी है ये प्रतिक्रिया

अमेरिकी सरकार के वीजा रद्द करने के फैसले पर फिलिस्तीनी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने वीजा रद्द होने पर खेद जताया और वीजा रद्द करने के फैसले को अमेरिका की प्रतिबद्धताओं का, अंतर्राष्ट्रीय कानून और मुख्यालय समझौते का उल्लंघन बताया। उन्होंने अमेरिका के विदेश विभाग से वीजा रद्द करने का फैसला वापस लेने की अपील भी की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पीरियड्स में न मिल रहे पैड, न ही सफाई के लिए साबुन, गाजा की लड़कियां किस हाल में गुजार रहीं जीवन?

क्या प्लानिंग कर रहें फिलिस्तीन के राष्ट्रपति‌?

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ में फिलिस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर हैं। उन्होंने बीते दिन मीडिया ब्रीफिंग की और बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठकों में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित भी कर सकते हैं। पिछले कई सालों से वे ऐसा करते आ रहे हैं। आगामी 22 सितंबर को फ्रांस और सऊदी अरब मिलकर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें राष्ट्रपति अब्बास के शिरकत करने की भी उम्मीद है। इसमें इजरायल से युद्ध और फिलिस्तीन की स्वतंत्रता पर चर्चा हो सकती है।

First published on: Aug 30, 2025 06:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.