Gaza Conflict Latest Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति योजना तैयार की है और उसे लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है. शांति योजना से इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी सहमत है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि 2 साल से गाजा में चल रही जंग को अब खत्म करने का समया आ गया और शांति योजना को लागू करके गाजा को फिर से बसाने का प्रयास किया जाएगा. इजरायल शांति योजना से सहमत है, अगर हमास भी सहमत हो जाए तो समझो उसी समय युद्ध खत्म.
#WATCH | Washington | During a joint press conference with Israeli PM Benjamin Netanyahu, US President Trump says, "If accepted by Hamas, this proposal calls for the release of all remaining hostages immediately, in 72 hours… It means the immediate end to the war itself, not… pic.twitter.com/Zdmc1zX8pe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 29, 2025
8 देश शांति योजना से सहमत
बता दें कि 8 अरब और मुस्लिम देशों ने गाजा के लिए ट्रंप की शांति योजना को सहमति दी है. इनमें कतर, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्त्र शामिल हैं.
इन देशों के विदेश मंत्रियों ने राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व और शांति प्रयासों का स्वागत किया. उनकी शांति योजना की सराहना की, जिसके तहत गाजा में युद्धविराम और पुनर्निर्माण होगा. फिलिस्तीनी नागरिकों के विस्थापन को रोका जाएगा और गाजा में स्थायी शांति को बढ़ावा दिया जाएगा.
The Foreign Ministers of Qatar, Jordan, United Arab Emirates, Indonesia, Pakistan, Türkiye, Saudi Arabia and Egypt welcome President Donald Trump’s leadership and his efforts to end the war in Gaza, and assert their confidence in his ability to find a path to peace… The… pic.twitter.com/N8OCqFd6gO
— ANI (@ANI) September 29, 2025
हमास मान गया तो क्या होगा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने शांति प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा. इजरायल सेना की गाजा से वापसी हो जाएगी और सभी सैन्य कार्रवाई निलंबित हो जाएंगी. अरब और मुस्लिम देश भी इसमें सहयोग करेंगे. उम्मीद है कि हमास की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.
हमास नहीं माना तो क्या होगा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने शांति योजना को स्वीकार नहीं किया तो इजरायल को हमास का जड़ से विनाश करने के लिए समर्थन दूंगा. इजरायल अपना संकल्प पूरा करेगा. हमास का नामोंनिशा मिटा दिया जाएगा और इजरायल की सेना के साथ मिलकर अमेरिका की सेना यह काम करेगी.
⚠️Benjamin Netanyahu THREATENS Hamas:
— Vivid.🇮🇱 (@VividProwess) September 29, 2025
“If Hamas rejects President Trump’s plan, Israel will finish the job. It can be done the easy way or the hard way.”
pic.twitter.com/S0Ij6pcvHC
क्या है ट्रंप की शांति योजना?
राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि हमास के पास शांति योजना स्वीकार करने के लिए 72 घंटे का समय है. वहीं 21 सूत्रीय शांति योजना पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर होते ही तत्काल सीजफायर घोषित कर दिया जाएगा. गाजा का अस्थायी संचालन टेक्नोक्रेटिक फिलीस्तीनी कमेटी के हाथ में होगा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय निगरानी बोर्ड ऑफ पीस करेगा, जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति ट्रंप खुद करेंगे. और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी इसका हिस्सा होंगे. शांति योजना के तहत इस पीस ऑफ बोर्ड की स्थापना की जाएगी.
गाजा को पहले की तरह फिर से बसाने के लिए एक नई गवर्निंग अथॉरिटी बनाई जाएगी, जिसमें फिलिस्तीन और दुनियाभर के विशेषज्ञ योगदान देंगे. फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा और न ही मजबूर किया जाएगा. गाजा को आतंकवाद मुक्त शहर बनाया जाएगा और उसका पुनर्निर्माण गाजा निवासियों के हित में होगा. इजरायल 72 घंटे में सभी बंधकों (जीवित और मृत) की वापसी सुनिश्चित करेगा. 250 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों और 1700 गाजी निवासियों को रिहा करेगा.
हमास के हथियार छोड़ने और शांति का वादा करने वाले सदस्यों को माफी दी जाएगी, इच्छुक लोगों को सुरक्षित निकासी की सुविधा मिलेगी. गाजा में मानवीय सहायता, इन्फ्रास्ट्रक्चर, अस्पताल और सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जाएगा. राफाह क्रॉसिंग को पुराने समझौते के तहत खोला जाएगा. गाजा के पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रपति ट्रंप आर्थिक विकास का प्लान बनाएंगे और इसके लिए वे एक स्पेशन इकोनॉमनिक जोन की स्थापना भी करेंगे.
#WATCH | Washington | During a joint press conference with US President Trump, Israeli PM Benjamin Netanyahu says, "Your plan to end the war in Gaza achieves our war aims. It will bring back all our hostages, dismantle Hamas' military capabilities, end its political rule, and… pic.twitter.com/d4S3UJWums
— ANI (@ANI) September 29, 2025