Donald Trump Accuses Chine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर भड़क गए और चीन पर ‘फूट डालो राज करो’ की नीति को पसंद करने का आरोप लगाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन अमेरिका से सोयाबीन नहीं खरीद रहा, बल्कि साउथ अमेरिकी देश अर्जेंटीना से सोयाबीन खरीद रहा है और ऐसा करके वह अमेरिका और अर्जेंटीना के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली एक साथ पत्रकारों से रूबरू हुए और कहा कि चीन को दरार डालकर फायदा उठाना पसंद है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बाल गायब कर दिए, अब तक की सबसे खराब फोटो’… टाइम मैगजीन पर क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप?
किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा चीन
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन जो करता है, वह स्वाभाविक है, क्योंकि वह चीन है और वह अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए कुछ भी कर सकता है. चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद करके आर्थिक रूप से प्रतिकूल कदम उठाया है. चीन जानबूझकर अमेरिका का सोयाबीन न खरीदकर किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. जवाबी कार्रवाई के रूप में चीन से कुकिंग ऑयल और अन्य व्यापार खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर चीन के कंट्रोल, जवाब में अमेरिका का 100 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिकी जहाजों पर बंदरगाह शुल्क के कारण दोनों देशों में तनाव बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बाल गायब कर दिए, अब तक की सबसे खराब फोटो’… टाइम मैगजीन पर क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप?
जहाजों पर बंदगाह शुल्क लगाने से बढ़ा तनाव
चीन ने चीनी बंदरगाहों पर आने वाले अमेरिका के जहाजों पर नए विशेष बंदरगाह शुल्क लागू होंगे. 14 अक्टूबर 2025 को यह आदेश लागू हुआ था और इस फैसले ने ही अमेरिका-चीन के बीच मौजूदा व्यापार गतिरोध को और बढ़ा दिया है. चीन की सरकार ने कहा है कि चीन की शिपिंग इंडस्ट्री और उद्यमियों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए शुल्क लगाने का फैसला किया गया है. अमेरिकी जहाज को चीन को नया बंदरगाह शुल्क 400 युआन (56 अमेरिकी डॉलर) प्रति शुद्ध टन देना होगा, जो अगले 3 साल तक सालाना बढ़ेगा. पहले अमेरिका ने शुल्क लगाया तो बदले में चीन ने शुल्क लगा दिया.