---विज्ञापन---

दुनिया

भारत पर लगा टैरिफ… अमेरिका में मची हलचल, ट्रंप को अपने ही फैसले से हो रहा भारी नुकसान

Peter Navarro Statement on Trump Tariffs: अमेरिका भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद सोच रहा था कि इससे भारत ट्रंप की बात मानने को तैयार हो जाएगा। अभी कहा जा रहा है कि टैरिफ को लेकर बातचीत के रास्ते खुले हैं। इसी बीच ट्रंप के सलाहकार का बयान सामने आया है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 28, 2025 11:01
Peter Navarro Statement on Trump Tariffs
Photo Credit- X

Peter Navarro Statement on Trump Tariffs: 27 अगस्त से भारत पर डोनाल्ड ट्रंप का अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ भी लागू कर दिया गया। इसके बाद भारत के व्यापारियों में टेंशन का माहौल बना हुआ है, क्योंकि इससे निर्यात में भारी कमी आ सकती है। हालांकि, इसका पूरा असर केवल भारत पर ही नहीं, बल्कि अमेरिका के बिजनेस पर भी पड़ रहा है। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के करीबी सलाहकार पीटर नवारो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘इससे केवल भारत को ही नुकसान नहीं है, बल्कि अमेरिका को भी नुकसान है।’

भारत के टैरिफ से अमेरिका को क्या नुकसान?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को लेकर दावा किया कि ‘भारत की नीतियों की वजह से अमेरिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।’उन्होंने कहा कि ‘भारत का रवैया सभी अमेरिकियों को नुकसान पहुंचा रहा है। भारत के हाई टैरिफ की वजह से अमेरिकी मजदूरी लागत बढ़ रही है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘टैरिफ विवाद से ट्रंप झेलेंगे नुकसान’, अमेरिकी संसद ने की राष्ट्रपति की आलोचना, कहा- भारत को टारगेट करना गलत

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी करदाताओं को नुकसान इसलिए भी हो रहा है क्योंकि हमें मोदी के युद्ध का खर्च उठाना पड़ रहा है। पीटर ने ये भी कहा कि शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर गुजरता है। इसके अलावा, अमेरिकी संसद की फॉरेन रिलेशन कमेटी ने भारत पर टैरिफ को लेकर उनके फैसले की कड़ी आलोचना की है।

---विज्ञापन---

भारत में लागू हुआ 50 फीसदी टैरिफ

27 अगस्त से भारत में अतिरिक्त टैरिफ लागू किया जा चुका है। इसका असर भारत में बड़े पैमाने पर दिखने वाला है। हालांकि, भारत के पास इस नुकसान से बचने के लिए कुछ रास्ते भी हैं। व्यापारियों के टैरिफ पर बयान सामने आए कि वह अपने बिजनेस को दूसरे देशों में फैला सकते हैं। भारत के अलावा, अब इस तरह के बयानों के बाद इसका असर अमेरिका में दिखने लगा है।

ये भी पढ़ें: ‘भारत के अड़ियलपन से बढ़ेगा ट्रंप का दबाव…’, 50% टैरिफ पर अब US के इस बड़े अधिकारी ने दी चेतावनी

First published on: Aug 28, 2025 10:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.