---विज्ञापन---

क्या इजराइल ने सीरिया पर परमाणु अटैक किया था? रूसी मीडिया के दावे से हड़कंप

इजराइली डिफेंस फोर्स ने 16 दिसंबर 2024 को सीरिया के तारतस में स्थित हथियार डिपो पर परमाणु बम से हमला किया था। इस हमले के तुरंत बाद तीन की तीव्रता का भूकंप आया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 24, 2024 18:31
Share :
Israel Launch Nuclear Attack on Syria
Israel Launch Nuclear Attack on Syria

Israel Launch Nuclear Attack on Syria: इजराइली सेना ने 16 दिसंबर 2024 को सीरिया के तारतस में स्थित हथियार डिपो पर बमबारी की थी। इस स्ट्राइक से डिपो में रखे सभी हथियार नष्ट हो गए थे। धमाका इतना जबदस्त था, कि कई किलोमीटर ऊंचाई तक आग का गोला नजर आया था। इस विस्फोट के बाद 3 की तीव्रता का भूंकप आया था। ये भूकंप 820 किलोमीटर दूर तुर्की के इजनिक तक महसूस किया गया था।

रूसी मीडिया स्पुतनिक ने दावा किया था कि इजराइल ने यह हमला जंगी जहाज से किसी नई मिसाइल के जरिए किया था। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिका द्वारा बनाए गए बी 61 न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल इसमें किया गया। जोकि कम ताकत का परमाणु बम है।

---विज्ञापन---

हवा के जरिए फैल रहा रेडिएशन

यूरोपियन यूनियन के रेडियोएक्टिव माॅनिटरिंग कमेटी ने तुर्की और साइप्रस में ब्लास्ट के 20 घंटे बाद पाया कि क्षेत्र में रेडिएशन की मात्रा बढ़ी हुई है। हवा के जरिए रेडिएशन साइप्रस और दक्षिण तुर्की तक पहुंच रहा है। इजराइल दुनिया के 9 परमाणु हथियार संपन्न देशों में से एक है। हालांकि इजराइल के पास कितने परमाणु हथियार हैं? इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

इजराइल के पास कितने परमाणु बम?

हालांकि समय-समय पर यह जानकारी सामने आती रही है कि कम से कम 90 और अधिक से अधिक 400 हथियार इजराइल के पास है। इजराइल परमाणु हथियारों को फाइट्स जेट्स, सबमरीन और क्रूज मिसाइलों के जरिए टारगेट कर सकता है। इजराइल ने हमेशा कहा है कि वह परमाणु हथियार का उपयोग पहले नहीं करेगा।

ये भी पढ़ेंः NASA Parker रचेगा इतिहास, क्रिसमस ईव पर सूरज के बहुत करीब से होगा पार, जानें डिटेल

अमेरिकन इन्वेस्टिगेटिंग रिपोर्टर की मानें तो इजराइल ने 1973 तक सुटकेस परमाणु बम डेवलप कर लिया था। यानि इतना छोटा परमाणु बम, जिस ब्रीफकेस में लेकर चला जा सके। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा इजराइल के पास आर्टिलरी से परमाणु हमला करने की क्षमता है।

ये भी पढ़ेंः दुनिया के 5 देश जहां क्रिसमस पर है सख्त बैन, सेलिब्रेट करना है गैरकानूनी

खबर अपडेट हो रही है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 24, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें