---विज्ञापन---

दुनिया

Videos: भयंकर चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, कितना खतरनाक है Erin? ताजा अपडेट आया सामने

Cyclonic Storm ERIN Videos: अमेरिका में चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश हो रही है और तूफानी हवाएं चल रही हैं। समुद्री बीच बंद करके लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है। करीब 15 राज्य तूफान की चपेट में हैं और तूफान कनाडा तक फैला हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 24, 2025 11:14
Hurricane Erin | Cyclonic Storm | Atlantic Ocean
चक्रवाती तूफान अमेरिका से कनाडा तक फैला हुआ है।

Hurricane Erin Landfall Updates: अटलांटिक महासागर में उठा चक्रवाती तूफान ERIN अमेरिका में खूब तबाही मचा रहा है। अमेरिकी के नॉर्थ ईस्ट कोस्ट, नॉर्थ कैरोलिना के आउटर बैंक्स क्षेत्र में और न्यू जर्सी में समुद्र तट से तूफान टकराया, जिसके असर से इन इलाकों में 160 मील प्रति घंटा (260 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं।

भारी बारिश हो रही है और समुद्र में उठी 15 से 20 फीट ऊंची लहरों से पानी शहरों में घुस गया है। सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी खड़ा है। समुद्र तटों पर बसे शहरों में बीच बंद करके टूरिस्टों को शिफ्ट किया गया है। तूफान कितना भयानक है और इससे अमेरिका में क्या हालात बने हुए हैं? कैसे तबाही मची हुई है? इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

समुद्री हवाएं ऐसे बनीं चक्रवाती तूफान

बता दें कि 8 अगस्त को अटलांटिक महासागर में पश्चिम अफ्रीका के तट पर कैप वर्डे द्वीपों के पास ट्रॉपिकल वेव शुरू हुईं। 11 अगस्त को हवाओं ने ट्रॉपिकल स्टॉर्म ERIN का रूप ले लिया, जो 15 अगस्त को साइक्लोनिक स्टॉर्म बन गया। 16 अगस्त की सुबह तक तूफान कैटेगरी-5 के हरिकेन में बदल गया। 17 अगस्त से तूफान कमजोर पड़ने लगा और कैटेगरी-1 का साइक्लोन बन गया, क्योंकि विंड शीयर और शुष्क हवाएं चलने लगी थीं। 22 अगस्त को तूफान पोस्ट-ट्रॉपिकल साइक्लोन बन गया और नॉर्थ अटलांटिक में पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ा।

---विज्ञापन---

चक्रवाती तूफान की ये है ताजा स्थिति

24 अगस्त 2025 दिन रविवार को चक्रवाती तूफान कनाडा के समुद्री तट के पूर्व में 375 मील दूर दक्षिण-पश्चिम एरिया में है। साथ ही पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में 33 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। अब तूफान अमेरिका से बहुत दूर है, लेकिन देश के पूर्वी तटों पर जानलेवा समुद्री लहरों (रिप करेंट्स) का खतरा बना हुआ है। अमेरिका के करीब 15 राज्यों में लाइफ थ्रेटनिंग रिप करेंट्स, कोस्टल फ्लडिंग और बीच इरोजन का खतरा मंडरा है। राष्ट्रीय हरीकेन सेंटर (NHC) ने फ्लोरिडा से कनाडा तक तूफान के चलते हाई रिस्क ही चेतावनी दी हुई है।

तूफान की चपेट में ऐसे आया अमेरिका

चक्रवाती तूफान एरिन ने अमेरिका के ईस्ट कोस्ट पर सीधे लैंडफॉल नहीं किया, लेकिन यह बहुत बड़ा उष्णकटिबंधीय हवाओं वाला तूफान था और इसका असर 230 मील के एरिया में देखने को मिला। खासकर नॉर्थ कैरोलिना, न्यू जर्सी, डेलावेयर और मैसाचुसेट्स तूफान की चपेट में आए। 16 अगस्त को जब एरिन तूफान कैटेगरी-5 का हरिकेन बना तो 160 मील प्रति घंटे (260 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चलीं। भारी बारिश हुई और समुद्र में 15 से 20 फीट ऊंची लहरें उठीं। तूफान प्यूर्टो रिको, वर्जिन आइलैंड्स और बहामास होते हुए 21 अगस्त को बरमूडा और नॉर्थ कैरोलिना के बीच से गुजरा। 22 अगस्त को नॉर्थ अटलांटिक की ओर चला गया और अब आगे बढ़ रहा है।

नॉर्थ कैरोलिना पर सबसे ज्यादा असर रहा

नॉर्थ कैरोलिना का आउटर बैंक्स एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। 18 से 21 अगस्त के बीच तूफान ने तबाही मचाई। हैटरास, ओक्राकोक, और डक द्वीपों को खाली कराना पड़ा। हाईवे-12 पर पानी भरने से सड़क बंद की गई। राइट्सविले बीच पर 50 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। गवर्नर जोश स्टीन ने इमरजेंसी घोषित करके 200 नेशनल गार्ड सैनिक तैनात किए। बाढ़, बीच इरोजन और पावर आउटेज से 150000 लोग परेशान हुए। फ्लोरिडा से न्यू इंग्लैंड तक तूफान का असर रहा। न्यू जर्सी में स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान हुआ। गवर्नर फिल मर्फी ने बीच बंद कर दिए। रेहोबथ बीच पर स्विमिंग पर बैन लगाया है। वर्जीनिया और मैरीलैंड में असाटाग्यू द्वीप पर से 12 फीट ऊंची समुद्री लहरें टकराईं।

समुद्री लहरों ने लोगों को ज्यादा डराया

मैसाचुसेट्स में नैन्टकेट बीच पर 47 मील की रफ्तार वाली हवाएं चलीं। गवर्नर मौरा हीली ने इमरजेंसी घोषित करके बीच पर जाने से लोगों को रोक दिया। न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड बीच बंद कियाग या। फ्लोरिडा से जॉर्जिया तक 6 फीट ऊंची लहरें उठीं। प्यूर्टो रिको में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने। 150000 लोगों के घर अंधेरे में डूब गए। बाहामास और तुर्क्स एंड कैकोस में ट्रॉपिकल स्टॉर्म की वार्निंग जारी हुई। करीब 6 इंच बारिश हुई और 53 मील प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलीं। बरमूडा में ट्रॉपिकल स्टॉर्म की वार्निंग जारी की गई और 50-60 मील प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलीं। नेशनल हरिकेन सेंटर ने 15 राज्यों के लिए चेतावनी जारी करके समुद्री बीच बंद करने का आदेश दिया।

First published on: Aug 24, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.