Cyclonic Melissa Landfall Update: कैरेबियन सागर में साल का 13वां धीमी गति वाला समुद्री तूफान मेलिसा एक्टिव हुआ, जो 4 दिन से कैरेबियन सागर और अपने केंद्र के आस-पास भारी बारिश का कारण बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के अनुसार, यह तूफान जल्द हरिकेन में तब्दील होकर खतरनाक रूप ले सकता है और अगले सप्ताह कैटेगरी-3 का चक्रवाती तूफान बनकर आगे बढ़ सकता है. तूफान 30 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा और इसकी चपेट में जमैका, क्यूबा, बाहमास, बरमूडा, हैती, अमेरिका, डोमिनिक गणराज्य आ सकते हैं.
🚨🇯🇲 JAMAICA UNDER HURRICANE WARNING AS TROPICAL STORM MELISSA HAS INTENSIFIED
Jamaica is now under a full hurricane warning as Tropical Storm Melissa rapidly strengthens while moving north toward the island.
The Meteorological Service of Jamaica reports maximum winds near 100… https://t.co/9E9Vfacnja pic.twitter.com/5yRm9QhEIM---विज्ञापन---— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 25, 2025
क्या है तूफान की वर्तमान स्थिति?
बता दें कि चक्रवाती तूफान मेलिसा आज 25 अक्टूबर दिन शनिवार को कैरिबियन सागर में जमैका के दक्षिण-पूर्व में 180 मील दूर स्थिर है, जहां 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश का दौर जानी है, जिस कारण आस-पास बसे इलाकों में बाढ़ आने का खतरा मंडराया हुआ है. तूफान के असर से अधिकतम 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश हो सकती है. 25 इंच बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, जिस वजह से कई इलाकों में बाढ़ आने और भूस्खलन होने का भी खतरा है.
Disaster News: 10/24/2025
Major flooding occurred due to Tropical Storm Melissa in the Herrera sector of the Dominican Republic pic.twitter.com/sudhrX4VLn---विज्ञापन---— Elisheva (@Elisheva_Jeshua) October 25, 2025
आगे क्या रहेगी तूफान की स्थिति?
बता दें कि तूफान मेलिसा पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और 26-27 अक्टूबर को जमैका के पास से या ऊपर से गुजरेगा. जमैका में तूफान की दस्तक को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. किंग्स्टन बंदरगाह में 5 से 10 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं और समुद्र किनारे बसे लाखों लोगों को पलायन करना पड़ सकता है. जमैका के बाद तूफान पूर्वी दिशा में बढ़ेगा और 28-29 अक्टूबर को क्यूबा और बहामास में लैंडफॉल करेगा. तूफान के असर से दोनों देशों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं और बाढ़ आने की भी संभावना है.
💢 JAMAICA HURRICANE 💢
— Culture War Intel (@CultureWar2020) October 25, 2025
Melissa is forecast to intensify into a major hurricane this weekend, threatening severe impacts for Hispaniola and Jamaica
Storm has not yet made landfall, heavy rainfall is already causing flooding in parts of Jamaica
pic.twitter.com/ttmnV5lMiq
इन देशों के लिए भी खतरा तूफान
क्यूबा और बहामास के बाद तूफान बरमूडा के लिए खतरा बन सकता है. तूफान पश्चिमी दिशा में अटलांटिक महासागर की ओर जाएगा, जहां बरमूडा में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश होने के आसार हैं. इस बीच तूफान के असर से हैती के दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है और बाढ़ का खतरा मंडराएगा. पोर्ट-ओ-प्रिंस में बाढ़ आई हुई है. डोमिनिकन गणराज्य में भी भारी बारिश और भूस्खलन होने का खतरा है. हालांकि अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान सीधे लैंडफॉल नहीं करेगा, लेकिन भारी बारिश संभव है.
मौसम विशेषज्ञों ने तूफान मेलिसा को जमैका के लिए सबसे खतरनाक और विनाशकारी बताया है, जिस कारण समुद्र किनारे बसे लोगों को इलाका खाली करने को कहा गया है. मैदानी इलाके छोड़कर ऊंची जगहों पर जाने की सलाह दी गई है.










