---विज्ञापन---

दुनिया

भयंकर चक्रवाती तूफान की दस्तक, क्या है साइक्लोन Erin? जो अमेरिका में तबाही मचाने को तैयार

US Hurricane Erin Landfall: अमेरिका में एक चक्रवाती तूफान तबाही मचाने के लिए तैयार है। तूफान अटलांटिक महासागर में उठा है और नेशनल हरिकेन सेंटर ने तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। नॉर्थ कैरोलिना और न्यू जर्सी में स्टेट इमरजेंसी भी लागू कर दी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 22, 2025 13:27
Cyclonic Storm | Hurricane Erin | Atlantic Ocean
अटलांटिक महासागर में उठा चक्रवाती तूफान तबाही मचाने के लिए तैयार है।

Hurricane Erin Landfall: अटलांटिक महासागर में चक्रवाती तूफान उठा है, जो अमेरिका के ईस्ट कोस्ट की ओर बढ़ रहा है। 14 अगस्त चक्रवाती तूफान उष्णकटिबंधीय तूफान था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही कैटेगरी-1 से कैटेगरी-5 के तूफान में बदल गया, जो प्यूर्टो रिको, कैरेबियन द्वीपों और अमेरिका के पूर्वी तट पर भयंकर तबाही मचा सकता है। नेशनल हरिकेन सेंटर ने नॉर्थ कैरोलिना और न्यू जर्सी के लिए चेतावनी जारी की है, क्योंकि हवाओं की स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई है।

अमेरिका की ओर खतरनाक तरीके से बढ़ रहा

नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) के अनुसार, तूफान एरिन 22 अगस्त की सुबह अटलांटिक महासागर की उत्तर-पश्चिम दिशा में है और करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अमेरिका और बरमूडा की ओर तूफान खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है, जिसके चलते इन इलाकों में 425 किलोमीटर तक के एरिया में भयंकर तूफानी हवाएं चल रही हैं। भारी बारिश हो रही है और 12 से 20 फीट ऊंची समुद्री लहरें उठा सकती है, जिससे इन इलाकों की बाहरी और अंदरुनी सड़कें पूरी तरह पानी में डूब सकती हैं।

तूफान एरिन का क्या असर पड़ेगा?

चक्रवाती तूफान एरिन के असर से लीवार्ड आइलैंड्स के एंग्विला, सेंट मार्टिन, सेंट बार्थेलेमी, साबा, सेंट यूस्टेटियस और सिंट मार्टन में तूफानी हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश होने की आशंका है। अमेरिका के पूर्वी तट पर फ्लोरिडा से न्यू इंग्लैंड तक और अटलांटिक महासागर के किनारे बसे कनाडा तक विनाशकारी और खतरनाक समुद्री लहरें उठ सकती हैं। तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने और बाढ़ आने की संभावना है। समुद्री लहरें जानलेवा साबित हो सकती हैं। तटीय इलाकों में जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है।

क्यों जारी की गई स्टेट इमरजेंसी?

बता दें कि नेशनल हरिकेन सेंटर की चेतावनी के बाद नॉर्थ कैरोलीना के गवर्नर जोश स्टीन और न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने स्टेट इमरजेंसी घोषित कर दी। न्यू जर्सी की सभी 21 काउंटियों में गुरुवार दोपहर से ही आपातकाल लागू है, क्योंकि तूफान एरिन के असर से न्यू जर्सी के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में बाढ़ आ सकती है।

23 अगस्त दिन शनिवार की सुबह ते 2 से 3 फीट ऊंची ज्वारीय बाढ़ आने की आशंका है। फिलाडेल्फिया और न्यूयॉर्क शहर के आस-पास एक फीट तक समुद्र का जलस्तर बढ़ सकता है। न्यू जर्सी तट पर शुक्रवार शाम तक 7 से 12 फीट ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। लॉन्ग बीच आइलैंड, ओशन सिटी और अटलांटिक सिटी जैसे इलाकों में हवा की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है।

तूफान से निपटने की क्या है तैयारी?

स्टेट इमरजेंसी लागू होने के बाद न्यू जर्सी में नेशनल गार्ड और रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं। समुद्र तटों पर लोगों को जाने से रोक दिया गया है। लोगों को दोपहिया वाहन, रेडी-टू-ईट फूड और जनरेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोगों को स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग के संपर्क में रहने और घर खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

न्यू जर्सी के केप से लेकर सैंडी हुक तक बने सभी समुद्री बीच बंद कर दिए गए हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने कोनी आइलैंड और ब्राइटन बीच बंद रखने का ऑर्डर दिया है। लोगों और टूरिस्टों को डेर और हाइड काउंटी प्रशासन ने ओक्राकोक और हैटरस द्वीप खाली करने को कह दिया है।

First published on: Aug 22, 2025 01:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.