Cop Intimate In Police Car Video Viral: पुलिस की कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे जाने के बाद एक अफसर को सस्पेंड कर दिया गया। महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला संयुक्त राज्य अमेरिका के मैरीलैंड का है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कॉप की पहचान फ्रांसेस्को मार्लेट के रूप में हुई है, जो पीजी (प्रिंस जॉर्ज) काउंटी पुलिस का अफसर है। इससे पहले भी मार्लेट को इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ा जा चुका है।
वायरल वीडियो में मैरीलैंड के पुलिस अधिकारी फ्रांसेस्को मार्लेट को एक महिला के साथ पुलिस की कार में आपत्तिजनक हरकतें करते देखा जा सकता है। इस दौरान आसपास मौजूद कुछ लोग सारी हरकतें देख रहे होते हैं। इनमें से किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल है।
Prince George’s Police Department says it has opened an investigation into this video of one of its officers: pic.twitter.com/3yIjghDgiv
---विज्ञापन---— philip lewis (@Phil_Lewis_) September 5, 2023
बताया जा रहा है कि वीडियो ऑक्सन हिल हाई स्कूल के बगल में स्थित कार्सन पार्क में शूट किया गया था। एक शख्स के मुताबिक, मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्क में फुटबॉल खेल रहा था। इस दौरान मैंने ये सब देखा।
पहले भी ऐसी हरकतों के आरोप में पकड़ा जा चुका है अफसर
बताया जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है जब अफसर को इस तरह की हरकतें करते हुए पकड़ा गया है। इससे पहले 2016 में मार्लेट पर अपनी पूर्व प्रेमिका के बच्चे की बेहरमी से पिटाई के करने का आरोप लगा था। कहा गया था कि आरोपी की प्रेमिका रात को खाना बना रही थी और उसने अपने बेटे को देखने को कहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्लेट की गर्लफ्रेंड के बेटे ने बिस्तर गीला कर दिया, इसके बाद मर्लेट ने बच्चे को तबतक पीटा, जबतक वो बेहोश नहीं हो गया। बताया जाता है कि आरोपी साबित नहीं होने से उसके खिलाफ लगे आरोपों को हटा दिया गया था।