Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसे लेकर दुनिया दो गुटों में बंटती नजर आ रही है। एक तरफ जहां अमेरिका समेत पश्चिमी देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम देश फिलिस्तीन के समर्थन में हैं और इजरायली हमले से नाराज हैं। इस बीच सिटी बैंक ने इंस्टाग्राम पर इजराइल विरोधी टिप्पणी को लेकर एक बैंकर को बर्खास्त कर दिया है।
महिला बैंकर नोजिमा हुसैनोवा ने कहा था कि ‘कोई आश्चर्य नहीं कि हिटलर उन सभी (यहूदियों) से छुटकारा क्यों चाहता था’। उन्होंने होलोकॉस्ट के दौरान यहूदी लोगों की सामूहिक हत्या का समर्थन किया था। उन्होंने अपने पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया था। 25 साल की नोजिमा हुसैनोवा ब्रोकलिन कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। बैंक की प्रवक्ता ने पोस्ट को विद्रोही करार देते हुए कहा कि बैंक इस तरह के हेट स्पीच को बर्दाश्त नहीं करेगा।
अस्पताल पर रॉकेट गिरने के जवाब में
उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को गैर-लाभकारी निगरानी संस्था द्वारा एक्स, (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था। यह पोस्ट गाजा के एक अस्पताल में रॉकेट गिरने के जवाब में किया गया था। बता दें कि इस हमले के लिए हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले में 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इजराइल का कहना है कि यह घटना इस्लामिक जिहादी आतंकवादी समूह के राकेट से हुई थी, उसका राकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिर गया था।
हिटलर ने की थी यहूदियों की हत्या
बता दें कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हिटलर ने बड़े पैमाने पर यहूदियों की हत्या की थी। उसके डर से कई यहूदियों को यूरोप छोड़ना पड़ा था। हिटलर ने बड़े पैमाने पर यहूदियों के नरसंहार को अंजाम दिया था। हिटलर मानता था कि जर्मनी में यहूदियों की वजह से सभी समस्याएं हैं, इसीलिए उसने यहूदियों के खिलाफ कदम उठाए और उनकी हत्याएं करवाईं। उस समय बड़ी संख्या में यहूदियों को गैस चैंबर में डालकर मारा गया था।
ये भी पढ़ें-9/11 के बाद अमेरिका ने भी गलतियां कीं, जो बाइडेन ने इजराइल को किया आगाह, कहा- गुस्से में अंधे न हो जाएं