---विज्ञापन---

नैंसी पेलोसी की यात्रा से बौखलाया चीन, लगाए कई आयात प्रतिबंध

नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पोलेसी के ताइवान दौरे से चीन पूरी तरह बौखलाया हुआ है। चीन ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। चीन के 21 लड़ाकू विमान ताइवान की डिफेंस लाइन को भेदते हुए उसके एयर स्पेस जोन में घुस गए। हालांकि इस दौरान टकराव होते-होते बचा। ताइवान रक्षा मंत्रालय ने […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 3, 2022 14:38
Share :

नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पोलेसी के ताइवान दौरे से चीन पूरी तरह बौखलाया हुआ है। चीन ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। चीन के 21 लड़ाकू विमान ताइवान की डिफेंस लाइन को भेदते हुए उसके एयर स्पेस जोन में घुस गए। हालांकि इस दौरान टकराव होते-होते बचा। ताइवान रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चीनी लाड़कू विमान ताइवान के एयर स्पेस में दाखिल हुए हैं।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – प्रदर्शनकारी मुझसे घर जाने के लिए ना कहें, मेरा घर जला दिया गया: श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे

 

---विज्ञापन---

इसके साथ पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़के चीन की सेना ने लाइव-फायर अभ्यास की ऐलान कर दिया। इसके अलावा चीनी पीएलए ने कहा है कि ताइवान के आसपास मिसाइल अभ्यास शुरू कर देगी। चीनी सेना ताइवान के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व के हिस्से में संयुक्त समुद्री-हवाई अभ्यास कर रही है। PLA ने कहा है कि वो 4 अगस्त से 7 अगस्त तक ताइवान के आसपास लाइव-फायर अभ्यास करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका और ताइवान की सेनाएं चीन से निपटने के लिए तैयारी कर चुकी है। अमेरिकी नेवी के 4 वॉरशिप हाईअलर्ट पर हैं। ताइवान की समुद्री सीमा में गश्त कर रहे हैं। इन पर एफ-16 और एफ-35 जैसे हाईली एडवांस्ड फाइटर जेट्स और मिसाइलें मौजूद हैं। रीपर ड्रोन और लेजर गाइडेड मिसाइलें भी तैयार हैं। अगर चीन की तरफ से कोई हिमाकत की गई, तो अमेरिका और ताइवान उस पर दोनों तरफ से हमला कर सकते हैं।

 

और पढ़िए – फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस का 94 वर्ष की उम्र में निधन

 

इतना ही नहीं नैंसी पोलेसी के इस यात्रा से से चिढ़कर चीन ने पेस्ट्री, पके हुए माल और मिठाई का उत्पादन करने वाली कई ताइवानी कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंधों और आयात प्रतिबंधों की घोषणा की। मंगलवार को चीन ने ताइवान की कई खाद्य कंपनियों के उत्पादों के आयात को अस्थायी रूप से रोक दिया। एजेंसी ने ताइवान की कृषि परिषद के हवाले से बताया कि ब्लैक लिस्ट में डाली गई कंपनियों में चाय की पत्ती, सूखे मेवे, शहद, कोकोआ बीन्स और सब्जियों के उत्पादकों के साथ-साथ मछली पकड़ने वाले लगभग 700 जहाज शामिल हैं।

 

 

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 03, 2022 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें