---विज्ञापन---

दुनिया

आखिर पूरी दुनिया से क्या छिपाना चाहता है चीन? जिनपिंग सरकार ने कोरोना रिपोर्ट को लेकर किया बड़ा फैसला

China Corona Case: चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने देश के COVID-19 मामले के दैनिक आंकड़ों को प्रकाशित करना बंद कर दिया है। द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, NHC ने एक बयान में कहा कि इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र, अध्ययन और संदर्भ के लिए COVID से संबंधित जानकारी जारी करेगा। वेबसाइट पर […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Dec 26, 2022 15:06

China Corona Case: चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने देश के COVID-19 मामले के दैनिक आंकड़ों को प्रकाशित करना बंद कर दिया है। द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, NHC ने एक बयान में कहा कि इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र, अध्ययन और संदर्भ के लिए COVID से संबंधित जानकारी जारी करेगा।

वेबसाइट पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को शुक्रवार के कोविड मामले के आंकड़े दिए। आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कोरोना के कुल 4,128 नए मामले दर्ज किए गए जबकि महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

आंकड़ों के मुताबिक, 23 दिसंबर को 1,760 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 28,865 लोग जो संक्रमित रोगियों के निकट संपर्क में थे, उन्हें चिकित्सकीय निगरानी से मुक्त कर दिया गया। गंभीर मामलों की संख्या में 99 की वृद्धि हुई।

और पढ़िएदुबई में रहने वाले भारतीय ड्राइवर की खुली किस्मत, लगी 33 करोड़ रुपये की लॉटरी

---विज्ञापन---

एक दिन पहले रेडियो फ्री एशिया की आई थी ये रिपोर्ट

बता दें कि एक दिन पहले रेडियो फ्री एशिया की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ‘जीरो-कोविड पॉलिसी’ को कमजोर किए जाने के बाद चीन में लगभग 25 करोड़ लोग केवल 20 दिनों में कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहे लीक सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित थे, जो चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत है।

और पढ़िए –नेपाल में ‘प्रचंड’ की हुकूमत: ढाई साल रहेंगे प्रधानमंत्री, कल लेंगे शपथ

एयरफिनिटी ने भी किया है ये दावा

इस बीच, ब्रिटिश स्थित स्वास्थ्य डेटा फर्म एयरफ़िनिटी ने कहा कि चीन में संक्रमण एक दिन में 10 लाख से अधिक होने की संभावना है, जिसमें प्रतिदिन 5,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं।

Airfinity के नए मॉडलिंग ने चीन के क्षेत्रीय प्रांतों के डेटा की जांच की है। कहा गया कि बीजिंग और ग्वांगडोंग में मामले अभी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एयरफ़िनिटी मॉडल का अनुमान है कि कोरोना की पॉजिटिविटी दर जनवरी के उच्चतम स्तर पर प्रतिदिन 3.7 मिलियन और मार्च 2023 में 4.2 मिलियन प्रतिदिन तक पहुंच सकती है।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 25, 2022 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.