Corona Spread in China: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से एकबार फिर दुनिया दहशत में आने लगी है। ठंड बढ़ने के साथ ही चीन में वैश्विक महामारी कोरोना एकबार फिर विस्फोटक स्थिति में पहुंचने लगी है। तकरीबन दो साल पहले 2020 में ठंड की शुरुआत के साथ वुहान में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी, ठीक उसी तरह इस साल 2022 नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में चीन में कोरोना की स्थिति विस्फोटक बनती दिख रही है।
यहां पिछले कई दिनों फिर से कोरोना के मामले में में बड़ी तेजी देखी जा रही है। आज लगातार दूसरा दिन है जब चीन में कोविड 19 के 40,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज लगारातर पांचवां दिन है जब चीन में एक दिन में 30,000 से ज्यादा कोरोना के केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में चीन में कोरोना के 40,052 मामले सामने आए हैं। इससे पहले सोमवार को चीन कोरोना के 40,347 नए केस दर्ज किए गए थे। हालांकि सोमवार के मुकाबले आज चीन में कोविड 19 के 295 कम नए केस सामने आए हैं।
चीन में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालात से निपटने के लिए जिनपिंग सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है। प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगा है। चीनी सरकार के इस फैसले के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं। दरअसल चीनी सरकार कोरोना संक्रमण चेन को रोकने के लिए लोगों को घर में कैद कर रही है लेकिन विरोध प्रदर्शन के नाम पर सड़क पर भारी भीड़ उमड़ रही है। राजधानी बीजिंग के बाद कई शहरों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। शंघाई में विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। लोगों का गुस्सा जिनपिंग सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोगों ने कहा कि उन्हें अपने कामों और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लॉकडाउन से मुक्ति चाहिए।
दरअसल चीन में संक्रमण को लेकर हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में शून्य कोविड नीति के तहत प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। महामारी के हल्के प्रकोप पर पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है। बीजिंग में तो स्कूल बंद कर दिए गए हैं। संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है।
चीन के कई प्रांतों में हालात अब लॉकडाउन जैसे बन गए हैं। चीन ने हाल ही में स्थानीय लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा प्रतिबंध और अन्य कई प्रतिबंध लागू किए हैं। लॉकडाउन और कई प्रतिबंधों ने आबादी को हताशा में छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि चीन से ही महामारी कोरोना के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था, हालांकि, अभी भी कई देश इस वायरस के संक्रमण से घिरे हुए है। कोरोना वायरस की अबतक कई लहर अपना कहर बरपा चुकी है। फिलहाल वर्तमान समय में घातक वायर कोरोना बेहद हद तक काबू में है, वरना पहले इस वायरस ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया था।