---विज्ञापन---

दिल्ली के साथ यूपी के तीन शहरों में कहां मिल रहे हैं सस्ते टमाटर, लिस्ट देखते ही निकलें घर से

Tomato Price low: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में टमाटर के दामों में आग लगी हुई है। कुछ जगहों पर टमाटर 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। दिल्ली में 200 के पार हो गया है तो लखनऊ में कई जगहों 150 रुपये प्रतिकिलो टमाटर मिल रहा है। उधर, महंगे टमाटर ने इस कदर निराश कर […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 8, 2023 11:50
Share :
Tomato Prices Hike
Tomato Prices Hike

Tomato Price low: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में टमाटर के दामों में आग लगी हुई है। कुछ जगहों पर टमाटर 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। दिल्ली में 200 के पार हो गया है तो लखनऊ में कई जगहों 150 रुपये प्रतिकिलो टमाटर मिल रहा है। उधर, महंगे टमाटर ने इस कदर निराश कर दिया है कि अब गृहणियों ने तड़के इसे बाहर निकाल दिया है। तड़के में प्याज समेत अन्य आइटम तो हैं, लेकिन टमाटर से दूरी बना ली है। लोगों का कहना है कि इतना महंगे टमाटर से कौन तड़का लगाए, इसलिए इससे दूरी बना ली है।

NCCF बेच रहा सस्ते टमाटर

वहीं, पिछले एक महीने से भी अधिक समय से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य कई राज्यों में मोबाइल वैन के जरिये सस्ते टमाटर बेच रहा है। यहां पर हम बता रहे हैं कि अगर आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो कहां से NCCF द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते टमाटर खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करवाया जा रहा उपलब्ध

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सस्ते दाम पर टमाटर बेचा रहा है। लखनऊ के कृषि उत्पादन मण्डी समिति की ओर से 75 रुपये किलो टमाटर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें शर्त यह है कि एक आदमी को केवल एक किलो टमाटर मिल रहा है। इसकी एक शर्त है कि थैला घर से लेकर आना है और यह टमाटर स्टोर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है। कैश लेने को प्राथमिकता दी जा रही है।

लखनऊ शहर में फातिमा अस्पताल, गोमती नगर में शिप्रा अपार्टमेंट सेक्टर 4, तेलीबाग में तेलीबाग चौराहा, अलीगंज में केंद्रीय भवन और विकास नगर में सेक्टर 7 पोस्ट ऑफिस के पास मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेचा जा रहा है। वहीं, सीतापुर छठा मील चौराहा, जवाहर भवन के गेट नंबर 1, इंदिरा नगर में लेखराज मेट्रो चौराहे के पास, कपूरथला में नगर निगम ऑफिस, मटियारी चौराहे फैजाबाद रोड, आलमबाग में श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, कुर्सी रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज और राजाजीपुरम में ए-ब्लॉक मार्केट के पास भी टमाटर वैन मुहैया कराई गई है।

दिल्ली में इन जगहों पर बेचा जा रहा सस्ता टमाटर

यहां पर बता दें कि NCCF ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे हैं। इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है। इनके जरिए दूसरे राज्यों से मंगाए गए टमाटर के स्टॉक को 90 रुपये प्रति किलो की सस्ती दर पर बेचा जा रहा है।

 

टमाटर के बाद अरहर की दाल के बढ़ गए दाम, जानिये- कब मिलेगी आपको राहत

करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नेहरू प्लेस, आदर्श नगर, वजीरपुर में जेजे स्लम और ढोढ़ापुर शिवमंदिर जैसे क्षेत्रों में लगभग 20 मोबाइल वैन भेजी गईं। उन्होंने बताया कि नोएडा में तीन मोबाइल वाहन नोएडा सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक पर भेजे गए। करीब 100 स्थानों पर सस्ता टमाटर बेच रहा है। वहीं, नोएडा सेक्टर-4 के अलावा वैशाली (गाजियाबाद) भी मोबाइल वैन की मदद से टमाटर बेचा जा रहा है। सस्ते टमाटर बेचने को लेकर NCCF की यूपी-एनसीआर प्रमुख का कहना है कि सस्ते टमाटर के लिए आम जनता विभाग की ओर स्थापित मोबाइल वैन से संपर्क कर सकती है।

HISTORY

Written By

jp Yadav

First published on: Aug 08, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें