---विज्ञापन---

दुनिया

Canada Shooting: युवक इमारत में घुसा, गन निकाली और दनादन कर दी गोलीबारी, 6 की मौत

Canada Shooting: कनाडा में शूटआउट हुआ है। यहां का ओंटारियो प्रोविंस के वॉन शहर सोमवार सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा। सुबह करीब 5:30 बजे शहर के एक कॉन्डो बिल्डिंग में अचानक एक युवक घुसा। उसने अपने बैग से गन निकाली और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। Six people including the 73-year-old suspect died […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Dec 23, 2022 13:07
प्रतीकात्मक फोटो

Canada Shooting: कनाडा में शूटआउट हुआ है। यहां का ओंटारियो प्रोविंस के वॉन शहर सोमवार सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा। सुबह करीब 5:30 बजे शहर के एक कॉन्डो बिल्डिंग में अचानक एक युवक घुसा। उसने अपने बैग से गन निकाली और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – आठ नाबालिग लड़कियों ने मिलकर 59 साल के अधेड़ को चाकू गोदकर मार डाला, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक संदिग्ध शामिल है। वहीं, इस हमले में एक घायल को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी मामले में अधिक जानकारी नहीं दे रही। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

और पढ़िए– Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस शहर में किया कब्जा, जानें पूरा मामला

घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कनाडा में शूटआउट के मामले नए नहीं है। यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। कनाड़ा पुलिस के मुताबिक साल 2011 से 2020 तक मास किलिंग की कुल करीब 265 घटनाएं हुई थी।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 19, 2022 08:51 PM

संबंधित खबरें