---विज्ञापन---

आठ नाबालिग लड़कियों ने मिलकर 59 साल के अधेड़ को चाकू गोदकर मार डाला, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Girls Stabbed Elderly: कनाडा के टोरंटो (Toronto) शहर में आठ नाबालिग लड़कियों ने 59 साल के एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह टोरंटो में मुख्य रेलवे स्टेशन (Main railway Station In Toronto) के पास एक प्लाजा में किशोरियों ने अधेड़ पर हमला किया और उसे चाकू मारकर मार डाला […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 23, 2022 12:19
Share :
Noida News, Noida Crime News

Girls Stabbed Elderly: कनाडा के टोरंटो (Toronto) शहर में आठ नाबालिग लड़कियों ने 59 साल के एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह टोरंटो में मुख्य रेलवे स्टेशन (Main railway Station In Toronto) के पास एक प्लाजा में किशोरियों ने अधेड़ पर हमला किया और उसे चाकू मारकर मार डाला दिया। आठ में से तीन लड़कियों की उम्र 13, तीन की 14 और दो की उम्र 16 साल है।

जानकारी के मुताबिक, 59 वर्षीय शख्स हाल ही में शहर के बेघर आश्रय प्रणाली ( homeless shelter system) में रहने आया था। टोरंटो पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर की आधी रात के आसपास एक कॉल आई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने जानकारी दी कि एक अधेड़ को चाकू मार दिया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Charles Sobhraj: यह है चार्ल्स का असली नाम, क्यों कहा जाता है ‘बिकिनी किलर’?

अस्पताल में अधेड़ ने तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि लड़कियों ने कहा-सुनी के बाद पीड़िता पर हमला किया हो और उसे चाकू मार दिया हो।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Fifa World Cup Celebration 2022: अर्जेंटीना में जीत के जश्न के बीच फूटा कोरोना बम, 100 फीसदी तक बढ़े मामले

कनाडा के युवा आपराधिक न्याय अधिनियम (Canada’s Youth Criminal Justice Act) के तहत आठ आरोपी नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने मौके से हथियार को भी बरामद किया गया है। आरोपी लड़कियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया और 29 दिसंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 21, 2022 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें