Canada Brown Bear Attack On Couple: मौत किसी को भी किसी भी वक्त आ सकती है। नदी किनारे कुत्ते को लेकर घूम रहे दंपति को ऐसे ही अचानक मौत आ गई। हादसा सेंट्रल अल्बर्टा के सुंदरे इलाके में उस समय हुआ, जब दंपत्ति पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया और उन्हें मार डाला। हमले में कुत्ते की भी मौत हो गई। पर्क्स कनाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है।
मृतकों के परिवार वालों का बयान
एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य अल्बर्टा में सुंदरे के पश्चिम में स्थित बैंफ नेशनल पार्क में एक भूरे भालू के हमले से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक के फैमिली मेंबर ने कहा कि हमले में उनका कुत्ता भी मारा गया। वे बैककंट्री में रहते थे और वे सतर्क रहने वाले लोगों में से थे। वे भालू से जुड़े प्रोटोकॉल को जानते थे। इसका पूरी तरह से पालन भी करते थे।
भालू के हमले का संकेत मिला
बैंफ फील्ड यूनिट के प्रबंधक नताली फे ने कहा कि कनाडा को शुक्रवार रात करीब 8 बजे पश्चिम में रेड डियर रिवर वैली में एक जीपीएस डिवाइस से अलर्ट मिला कि एरिया में भालू के हमले के संकेत मिले हैं। इसके बाद वन्यजीव हमलों में प्रशिक्षित एक टीम को तुरंत तैनात किया गया, लेकिन मौसम के कारण उनको आने में समय लग गया। उस समय मौसम ऐसा था, जिसमें हेलीकॉप्टर का उपयोग नहीं किया जा सकता था। इसके कारण टीम दोपहर एक बजे साइट पर पहुंचकर 2 मृतकों को ही खोज पाई।
पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया
फे ने कहा कि वन्यजीव हमलों में प्रशिक्षित टीम को एक खतरनाक भूरे भालू का भी सामना करना पड़ा, जिसकी उन्होंने अपनी सुरक्षा करने के लिए हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) पीड़ितों को सुंड्रेस में भेजने के लिए सुबह 5 बजे घटना वाली जगह पर पहुंची। यह एक दुखद घटना है और पार्क्स कनाडा पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं।