British One in three want intimate relationship with robot: आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी अपने चरम पर है। आजकल ज्यादातर काम टेक्नोलॉजी के जरिए ही किए जा रहे हैं। चाहे हमें कहीं जाने के लिए टिकट बुक करना हो या खाना ऑर्डर करना हो। इसके साथ ही मॉडर्न जमाने में रोबोट का भी बहुत बोलबाला देखने को मिल रहा है। ऐसे कई देश हैं, जहां पर रोबोट के जरिए काम किया जाता है। हालांकि, ब्रिटेन से बहुत ही अजीबो-गरीब सर्वे सामने आया है। जिसमें सामने आया है कि ब्रिटेन का हर तीसरा शख्स रोबोट के साथ संबंध बना बनाना चाहता है।
एलईएलओ ने हजारों ब्रितानियों से उनकी सेक्स आदतों और इच्छाओं के बारे में पूछताछ की। इसमें सामने आया है कि हर तीसरे ब्रितानी ने रोबोट के साथ संबंध बनाए हैं। साथ ही कहा कि वह आगे भी संबंध बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि एलईएलओ ने केवल सेक्स डॉल्स के बारे में बात नहीं की बल्कि सेक्स रोबोट के साथ संबंध बनाने के बारे में सर्वे किया। जो वास्तविक लोगों की तरह चलने और बात करने में सक्षम होते हैं।
Would YOU have sex with a robot? One in three Britons say they'd like to have an intimate relationship with a machine, report reveals!
One in three? I'm definitely not one of those three!!
---विज्ञापन---Would you???
https://t.co/FjO2Uo7TSr via https://t.co/cfCdWOrqpz
— Truth-Seeker84 (@TruthSeeker84x3) November 17, 2023
ये भी पढ़ें: Nimisha Priya Dealth Peanalty Case: क्या है ‘ब्लड मनी’? जिसे देकर देकर बच सकती है निमिषा की जान
21 फीसदी महिलाओं ने रोबोट के साथ संबंध बनाने की जताई इच्छा
एलईएलओ ने 2023 में 4,000 ब्रितानियों से उनके यौन अनुभवों और इच्छाओं के बारे में सर्वे किया। जिसमें हर तीसरे शख्स ने रोबोट के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। इस सर्वे के नतीजों में जेंडर को लेकर भारी अंतर सामने आया। सर्वे में शामिल लगभग आधे (43.9 प्रतिशत) पुरुषों ने कहा कि वे रोबोट के साथ रोमांस करना चाहेंगे, जबकि केवल 21 प्रतिशत महिलाओं रोबोट के साथ संबंध बनाने की इच्छा दिखाई। एलईएलओ ने अपनी रिपोर्ट में हेनरी और हार्मनी 3.0 नाम के दो लोकप्रिय रोबोट के बारे में बात की। जिन्हें AI रोबोटिक्स फर्म और रियलबोटिक्स ने बनाया था। रोबोट को बनाने वाली कंपनी के अनुसार, 6 फीट लंबे सिक्स-पैक और आकर्षक गहरे रंग के साथ, ड्रॉइड अपने मालिक का घर पर स्वागत कर सकता है और उनके पसंदीदा टीवी शो या फिल्म पर चर्चा कर सकता है। इसके अलावा वह रोमांटिक बातों से लोगों को लुभा भी सकता है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk बुरे फंसे, एक कमेंट ने कराया अरबों का नुकसान, Apple-Disney-IBM ने दिया झटका