---विज्ञापन---

Elon Musk बुरे फंसे, एक कमेंट ने कराया अरबों का नुकसान, Apple-Disney-IBM ने दिया झटका

Elon Musk Tweet Controversy: एलन मस्क एक पोस्ट पर 5 शब्दों का एक कमेंट करके इतने बुरे फंस गए कि कंपनी को अरबों का नुकसान हो गया, जानिए मामला...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 18, 2023 13:55
Share :
Elon Musk
Elon Musk

Elon Musk Faces Financial Loss Due To Antisemitic Tweet: एलन मस्क एक बार फिर विवादों में हैं। वे जब से एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बने हैं, तब से सुर्खियों में बने हुए हैं। अब वे एक्स पर यहूदी विरोधी पोस्ट (Elon Musk’s Antisemitic Post) का समर्थन करके काफी बुरे फंस गए हैं। उन्हें अरबों का नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि एप्पल, डिज्नी और IBM ने एक्स के विज्ञापन रोक दिए हैं। एलन पर यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगा है। व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी करके कहा कि मस्क का जवाब अस्वीकार्य है। इससे यहूदी समुदाय को खतरा हो सकता है।

 

क्या लिखा था पोस्ट में, क्या कमेंट किया गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया गया कि यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत फैला रहे थे। यहूदियों की एक योजना है, जिसके जरिए वह अवैध अप्रवासियों को लाकर श्वेत श्रेष्ठता को कमजोर करना चाहते हैं। यह विचार जिस व्यक्ति ने दिया था, वह साल 2018 में पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी का दोषी पाया गया था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। एलन मस्क ने इस ट्वीट का समर्थन करते हुए कमेंट किया कि यह ‘बिल्कुल सच’ है। इसके बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने बयान जारी करके पोस्ट और कमेंट की निंदा करते हुए अपना पक्ष रखा।

अमेरिका ने कमेंट को प्रतिष्ठा के खिलाफ बताया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेट्स ने कहा कि हम यहूदी विरोध और नस्लवादी नफरत को बढ़ावा देने के खिलाफ है। यह अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम नफरत फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट हो। जो अमेरिकन लोगों की प्रतिष्ठा पर हमला करे। हमारे समुदाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे, उसके खिलाफ बोलें। वहीं एलन मस्क के कमेंट का रिजल्ट यह रहा कि एप्पल, इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प, ओरेकल कॉर्प, कॉमकास्ट कॉर्प के एक्सफिनिटी ब्रांड, ब्रावो टेलीविजन ने X को दिए जाने वाले विज्ञापन रोक दिए। IBM के विज्ञापन तो हालात कंट्रोल होने तक बंद ही रहेंगे।

First published on: Nov 18, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें